31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर : पहले से खराब हैं 3 मोटर, चौथा भी जला आधे शहर की जलापूर्ति कभी भी होगी ठप

भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल के पास गाद के लगातार बढ़ने और पानी की मात्रा घट जाने से सोमवार की देर रात वेट इंटक वेल का एक मोटर जल गया. अब हालत यह है कि यदि जल्द ही मोटर ठीक कर वाटर वर्क्स तक पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरूस्त नहीं की […]

भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल के पास गाद के लगातार बढ़ने और पानी की मात्रा घट जाने से सोमवार की देर रात वेट इंटक वेल का एक मोटर जल गया. अब हालत यह है कि यदि जल्द ही मोटर ठीक कर वाटर वर्क्स तक पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गयी, तो कभी भी आधे शहर की जलापूर्ति बाधित हो सकती है.
लगातार गाद भरने की शिकायत के बाद भी पैन इंडिया एजेंसी पाइप से गाद निकालने में असफल रही है. देर रात से वाटर वर्क्स के चारों पोखर में पानी का स्टोरेज बंद हो चुका है. मोटर से जितना पानी तालाब में आता है, उसे ट्रीटमेंट कर के 12 वार्डों में पानी की सप्लाई कर दी जा रही है.दीपावली के बाद से ही बंद हैं तीन मोटर, गंगा की धारा दूर होने और गाद भरने से मोटर तक नहीं पहुंच पा रहा पानी
जलापूर्ति योजना देखने के लिए आज आ रही है एडीबी की टीम
शहर की जलापूर्ति योजना को देखने के लिए एडीबी की टीम बुधवार को भागलपुर आ रही है. टीम सुबह आठ बजे बरारी वाटर वर्क्स जायेगी और पानी की स्थिति के बारे में जानकारी लेगी. टीम के साथ बुडको और पैन इंडिया के पदाधिकारी भी साथ रहेंगे. टीम पुल घाट में बनने वाले इंटक वेल के स्थान का भी जायजा लेगी. टीम शहर में बन रहे जल मीनार की स्थिति की जानकारी लेंगे.
सोमवार की देर रात वेट इंटक वेल का एक मोटर जल गया है, उसे बनाया जा रहा है. बुधवार तक यह मोटर बन जायेगा. पानी की सप्लाई में कोई परेशानी नहीं हो रही है. बस पोखर में जो पानी पहले स्टोरेज हो रहा था, वह नहीं हो पा रहा है.
कुमार पुष्पेश, सहायक अभियंता बुडको
लंच घाट से पाइप इंटकवेल तक पहुंचाने में लगेंगे और 15 दिन
लंच घाट से इंटक वेल तक पानी लाने के लिए जो पाइप लाइन बिछाने की योजना पर काम हो रहा है, उस पर अभी कम से कम 15 दिन का समय और लगेगा. अभी पाइप की खरीद भी नहीं हुई है. पाइप आने के बाद जमीन लेबल कर उसे बिछाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें