25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ट्रेनों के इंजन में लगेगा फॉग डिडेक्टर डिवाइस

तीन किमी पहले स्टेशन आने का सिग्नल देगा फॉग डिडेक्टर डिवाइस भागलपुर के ट्रेनों में जून के बाद इस मशीन को लगाने का काम होगा शुरू मालदा-एनजीपी के कई ट्रेनों में लगाया जायेगा यह सिस्टम भागलपुर : कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक ट्रेनों पर कोहरे की मार और इसके कारण यात्रियों को परेशानी […]

तीन किमी पहले स्टेशन आने का सिग्नल देगा फॉग डिडेक्टर डिवाइस

भागलपुर के ट्रेनों में जून के बाद इस मशीन को लगाने का काम होगा शुरू
मालदा-एनजीपी के कई ट्रेनों में लगाया जायेगा यह सिस्टम
भागलपुर : कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक ट्रेनों पर कोहरे की मार और इसके कारण यात्रियों को परेशानी व रेलवे को करोड़ों रुपये राजस्व के नुकसान से बचाने के लिए रेलवे ने एक ऐसा एप तैयार किया है जो कोहरे में भी ट्रेनों की रफ्तार को सही रखेगा. तीन किमी पहले स्टेशन आने की सूचना देगा. रेलवे ट्रेनों के इंजन में फॉग डिडेक्टर डिवाइस सॉफ्टवेयर लगायेगा. इस योजना पर काम भी शुरू हो गया है. इसके लिए भागलपुर से लंबी दूसरी तक जानेवाली ट्रेनों में यह सिस्टम लगाया जायेगा. इस सिस्टम को लगाने का काम शुरू कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि मालदा-
एनजीपी के बीच कई ट्रेनों के इंजन में इस डिवाइस को प्रयोग के तौर पर लगाने का काम किया जा रहा है. इस सिस्टम के लगने से ठंड के दिनों में ट्रेनों की लेट-लतीफी में बहुत हद तक कमी आयेगी. अभी 10 से 20 और इससे से अधिक ट्रेनें लेट हो रही है. इस फॉग के कारण कई ट्रेनों को रद्द भी करनी पड़ती है. दो माह में के अंतराल में रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व का नुकसान होता है.
दूर की ट्रेनों में लगेगा
इस डिवाइस को दूर की ट्रेनों के इंजन में लगाया जायेगा. भागलपुर से रवाना होनेवाली विक्रमशिला, दादर, अंग एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस और मालदा से भागलपुर के रास्ते दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में इसे लगाया जायेगा. इस सिस्टम के लगने से कोहरा कितना भी क्यों न हो तीन किलोमीटर पहले इंजन के चालक को सिग्नल मिलने लगेगा और चालक ट्रेन को स्टेशन आने पर रोक देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें