27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

तेज बाइक चलाने में माहिर था चंदन, जल्दबाजी में पीछे बैठा

कटरिया शूटआउट . राहुल के घर बना था डकैती का प्लान घटना में शामिल थे सात से आठ अपराधी नवगछिया/कटिहार : नवगछिया में राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या बाद यहां के अपराधी अघोषित रूप से दो खेमे में बंट गये. एक खेमे का नेतृत्व मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू, साधोपुर निवासी रंगरा के पूर्व […]

कटरिया शूटआउट . राहुल के घर बना था डकैती का प्लान

घटना में शामिल थे सात से आठ अपराधी
नवगछिया/कटिहार : नवगछिया में राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या बाद यहां के अपराधी अघोषित रूप से दो खेमे में बंट गये. एक खेमे का नेतृत्व मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू, साधोपुर निवासी रंगरा के पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव, भवानीपुर के कुमोदी यादव, लत्तरा के छोटुवा यादव आदि कर रहे हैं. वर्तमान में सिर्फ कुमोदी यादव ही फरार चल रहा है. अन्य जेल भेज दिये गये हैं. विनोद यादव के विरोधी खेमे के सभी अपराधी उपरोक्त खेमे में ही एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. कटिहार डकैती कांड को भी इसी खेमे द्वारा अंजाम दिया गया. शूट आउट में मारा गया रसलपुर का राहुल कुमार रूपेश फौजी का चचेरा भाई है.
जबकि घायल सुजीत कुमार रूपेश फौजी का सगा भाई है. रूपेश फौजी विनोद यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. जाहिर सी बात है कि रूपेश के परिजन विनोद यादव के विरोधी गुट से ही ताल्लुक रखता होगा. रूपेश फौजी इन दिनों कोलकाता में फौज की ड्यूटी पर है और उसका आरोप है कि विनोद यादव के परिजनों द्वारा उन लोगों को भयभीत कर रसलपुर गांव में रहने नहीं दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में रूपेश का पूरा परिवार इन दिनों बाहर रहता है. रूपेश सहित तीन भाई विनोद यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं. दूसरी तरफ लत्तरा निवासी रौशन कुमार यादव लत्तरा निवासी शातिर छोटुवा यादव का छोटा भाई है. विनोद यादव हत्याकांड में छोटुवा यादव मुख्य शूटर की भूमिका में था. अपने एक भाई की हत्या के बाद छोटुवा यादव, विनोद यादव का जानी दुश्मन बन बैठा था.
सोमवार से ही बन रही थी प्लानिंग
बात सामने आयी है कि नवगछिया के अपराधियों ने राहुल के कटिहार स्थित घर पर डकैती की प्लानिंग की थी और इसे सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए रेकी भी की गयी थी. जानकारी मिली है कि सभी अपराधियों ने सोमवार से ही कटिहार में अपनी जुटानी शुरू कर दी थी. डकैती में प्रयुक्त सामान की खरीदारी कटिहार और भागलपुर से की थी. इस क्रम में अपराधियों ने तेजी से भागने लायक अच्छे जूते, जिन्स, बेल्ट आदि की भी खरीदारी की थी. दूसरी तरफ लूट कांड का मास्टर माइंड चंदन झा को अपराधियों ने वारदात में शामिल होने के लिए मंगलवार को बुलाया. चूंकि चंदन तेज बाइक चलाने में माहिर था,
इस कारण उसे इस वारदात में सहभागी बनाया गया. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आनन फानन में बाइक नहीं चला पाया और अपाचे मोटरसाइकिल पर वह राहुल के साथ सबसे पीछे बैठा था. इसी कारण से उसे पुलिस की पांच गोलियां लगी. बीच में बैठे राहुल को दो गोली लगी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा अपराधी बाल बाल बचा. लेकिन बाइक पर दो घायल होने के कारण बाइक बार बार असंतुलित हो कर अंतत: भवानीपुर के पास हादसे का शिकार हो गया. इसके बाद चंदन और राहुल की मौत हो गयी थी. जबकि चालक ने वहां से भाग कर जान बचायी. सूत्र कहते हैं कि बाइक का चालक इस्माइलपुर का मोनू यादव था, जो घटना स्थल से भाग कर मकंदपुर चौक पहुंचा और यहां से एक नयी कहानी गढ़ कर इलाज करवाने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचा.
एक नजर घटना में संलिप्त अपराधियों पर
राहुल कुमार, रसलपुर नवगछिया (मृत)
चंदन उर्फ चंदू झा, कटरिया, कटिहार (मृत)
घायल : सुजीत कुमार, रसलपुर, नवगछिया
घायल : मोनू यादव, इस्माइलपुर, भिट्ठा, नवगछिया
घायल : रौशन कुमार यादव, पचगछिया, गोपालपुर, नवगछिया
गिरफ्तार : अंकित कुमार, मस्जिद रोड, धोबिनियां, नवगछिया
गिरफ्तार : सुनील कुमार, मस्जिद रोड, धोबिनियां, नवगछिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें