36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजेश व मधु ने छह लाख की सुपारी दे करायी नर्स की हत्या

घटना के आरोपित ने किया खुलासा, सैंडिस कंपाउंड में हुई थी मीटिंग, कई दिन तक की गयी थी रेकी नर्स अंजली हत्याकांड भागलपुर : पूर्णिया के स्वास्थ्य उप केंद्र में काम करनेवाली सबौर निवासी नर्स अंजली की हत्या मधु और राजेश गुप्ता ने मिल कर सुपारी किलर से करायी थी. इसके लिए हत्यारे से छह […]

घटना के आरोपित ने किया खुलासा, सैंडिस कंपाउंड में हुई थी मीटिंग, कई दिन तक की गयी थी रेकी

नर्स अंजली हत्याकांड
भागलपुर : पूर्णिया के स्वास्थ्य उप केंद्र में काम करनेवाली सबौर निवासी नर्स अंजली की हत्या मधु और राजेश गुप्ता ने मिल कर सुपारी किलर से करायी थी. इसके लिए हत्यारे से छह लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. इस काम को लेकर अंजली की आरोपित ने कई दिनों तक आने-जाने की रेकी की. रेकी करने के बाद एक योजना बनायी गयी और उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. अंजाम देने के लिए एक व्यक्ति टेंपो पर जा रही अंजली का पीछा कर रहा था, तो अन्य दो आरोपित मोटरसाइकिल पर हथियार से लैस होकर जा रहा था. जीराेमाइल के पास घटना स्थल पर सुनसान रास्ता देखा पीछा कर रहे व्यक्ति ने इशारा दिया
और फिर सुपारी किलर ने अंजली को गोली मार दी. यह खुलासा घटना में जीराेमाइल पुलिस की गिरफ्त में आये मुन्ना मो इबराम ने पुलिस बयान में किया है. उसके साथ इस हत्याकांड में शामिल सागर राज और मो रियाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपितों को मंगलवार को एसीजेएम अतुल वीर सिंह की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सबको जेल भेज दिया गया.
सागर राज बना था मिडिल मैन.नर्स अंजली के साथ कई दिनों से मधु गुप्ता, उसके पति राजेश गुप्ता का भूमि विवाद चल रहा था. इसको लेकर मधु गुप्ता और राजेश गुप्ता ने सागर राज को मिडिल मैन बनाया. सागर राज ने सैंडिस में मधु गुप्ता और राजेश गुप्ता की मुलाकात मुन्ना मो इबरान और अन्य से करायी. वहां छह लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी गयी. मुन्ना मो इबरान ने सुपारी किलर को बताया कि नर्स अंजली को कब और कहां मारना है. मो रियाज से अंजली को रेकी करायी. घटना से एक दिन पूर्व मुन्ना मो इबरान ने एक केस में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
पूर्णिया के डगरुवा स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत थी नर्स, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हुई थी हत्या
जीरोमाइल थाना ने तीन आरोपितों को कोर्ट में किया पेश, सुनवाई के बाद तीनों भेजे गये जेल
20 नवंबर की थी घटना
सबौर के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास 20 नवंबर की सुबह जीरोमाइल की ओर जा रही टेंपो पर सवार नर्स अंजली को मोटरसाइकिल अपराधी ने गोली मार दी थी. इससे मौके पर ही अंजली की मौत हो गयी और हमलावर फरार हो गया था. मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज हो गया. अंजली पूर्णिया जिले के डगरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में साल 2015 से कार्यरत थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें