38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भक्ति व उल्लास में डूबा शहर : कहीं भोग का किया गया वितरण, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया है. बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग तक पूजनोत्सव का आनंद उठा रहे हैं. बुधवार को विभिन्न मंदिरों में महाभोग का वितरण किया गया. श्रद्धालु कतार में लग भोग प्राप्त किया. गुरुवार को शहर में नवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन व हवन कराया जायेगा. […]

भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया है. बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग तक पूजनोत्सव का आनंद उठा रहे हैं. बुधवार को विभिन्न मंदिरों में महाभोग का वितरण किया गया. श्रद्धालु कतार में लग भोग प्राप्त किया. गुरुवार को शहर में नवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन व हवन कराया जायेगा.
सुबह से ही भरा गया मां का खोंइछा
अष्टमी पूजा पर महिलाओं ने खोंइछा भराई की रस्म पूरी की. सुबह से ही पूजा स्थानों पर महिलाओं ने माता दुर्गा का खोइछा भर सुहाग की रक्षा व परिवार के कल्याण की कामना की. मध्य रात्रि में विधि-विधान से संधि व निशा पूजन कराया गया. कहीं भोग का वितरण हुआ, तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन कराया गया.
शहर के विभिन्न पूजा स्थानों मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी, भीखनपुर, मिरजानहाट, अलीगंज, मोहद्दीनगर, हड़ियापट्टी, लहरी टोला, मंदरोजा, गौशाला, जोगसर, उर्दू बाजार, कंपनीबाग, भैरवा तालाब, महाशय ड्योढ़ी, जोगसर, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, सबौर, नाथनगर आदि स्थानों पर मां की पूजा-अर्चना की गयी.
चारों तरफ उत्सवी माहौल
कचहरी चौक स्थित सत्कार क्लब में ढाक बजते रहे, शंख की ध्वनि गूंजती रही. कचहरी चौक पर मेले के लिए दुकानें दिनभर सजती रही. यहां खिलौने, आइसक्रीम, पकौड़े, गोलगप्पे आदि की दुकानें सजी है. भीखनपुर मिश्रा टोला, दुर्गा मंदिर में दिनभर महिलाएं व बच्चे पूजा के लिए मंदिर आ रहे थे. पूरे मोहल्ले में उत्सव का माहौल था. गलियों में मेले की दुकानें सजायी गयी हैं. ईश्वर नगर इशाकचक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक रही. यहां सड़क किनारे मेला लगा था. मिरजानहाट दुर्गा स्थान परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी.
हजारों हांडी भोग का वितरण
दुर्गाबाड़ी में 2000 हांडी भोग का वितरण किया गया, जुबक संघ, मारवाड़ी पाठशाला परिसर में 1700 व कालीबाड़ी में 1000 हांडी भोग का वितरण किया गया, आदमपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर व रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित नेताजी सुभाष क्लब में 800 हांडी भोग का वितरण किया गया. अन्य स्थानों पर भी भोग का वितरण किया गया. कहीं पुलाव, खिचड़ी, तो कहीं हलवा को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया.
दिखने लगा मेला-सा नजारा
जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सजावट देखते ही बन रही थी. यहां मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां मसाला डोसा, पनीर रॉल, वेज दही कचौड़ी, शाही कचाैड़ी, लेमन चाट, पापड़ी चाट, आइसक्रीम आदि की बड़ी-बड़ी दुकानें सज चुकी हैं. मारवाड़ी पाठशाला के समीप डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ स्थित बिहारी साहा दुर्गा स्थान में काफी भीड़ थी.
दुर्गाबाड़ी, मुंदीचक गढ़ैया, सत्कार क्लब की सजावट लोगों को लुभा रही है. बरारी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी व बड़गाछ चौक पर मेला लगा है. मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन दिन-रात जारी रहा. सड़क किनारे मेला लगाया गया है. सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है. पूर्व व पूर्वोत्तर रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान में प्रसाद का वितरण किया गया.
प्रभात अपील
  • मेला घूमने के दौरान बच्चों का हाथ नहीं छोड़ें
  • यातायात नियम का पालन करें, जहां-तहां गाड़ी न लगाएं
  • कोई खोया बच्चा मिले, तो उसे घर तक या पुलिस तक पहुंचाने के मदद करें
  • पुलिस प्रशासन की मदद करें
  • कोई भी उचक्का दिखे या उससे किसी तरह परेशानी हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें
  • मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी के पास छोटे बच्चे को न जाने नहीं दें
  • जिस मार्ग से प्रतिमा गुजरेगी, उस मार्ग पर पटाखे नहीं छोड़ें
  • मेला स्थल के पास चार चक्का वाहन न ले जाएं
  • घर को पूरी तरह खाली न कर दें, कोई एक सदस्य घर में रहें
  • मेला या मंदिर परिसर में कोई दिक्कत हो जाये, तो तत्काल पूजा समिति के सदस्यों से मदद लें
  • किसी अज्ञात चीज को देखने के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें
  • महिलाएं आभूषण पहन कर भीड़ वाले इलाके में न जाएं, अगर जाएं तो अपना ख्याल रखें
  • लावारिस वस्तु न छूएं, बच्चों की जेब में मोबाइल नंबर रखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें