38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमरपुर में 31 से तीन फरवरी तक बनेगा गोल्डेन कार्ड

बीहट : आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बरौनी प्रखंड में सूचीबद्ध लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड निर्माण की अलग-अलग तिथि घोषित कर दी गयी है. उक्त बातों की जानकारी सहायक समाहर्ता सह बरौनी बीडीओ निखिल धनराज ने दी. इन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत सूची में शामिल लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने का शत-प्रतिशत […]

बीहट : आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बरौनी प्रखंड में सूचीबद्ध लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड निर्माण की अलग-अलग तिथि घोषित कर दी गयी है. उक्त बातों की जानकारी सहायक समाहर्ता सह बरौनी बीडीओ निखिल धनराज ने दी.

इन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत सूची में शामिल लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य रखा गया है. कैंप के माध्यम से सभी पंचायतों में गोल्डेन कार्ड का निर्माण होना है. कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यपालक सहायकों को अवार्ड भी दिया जायेगा.
माइक्रो प्लान के अवसर पर कैंपों में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक निर्माण कार्य करना तथा प्रत्येक दिन अपना प्रतिवेदन आयुष्मान मित्र सह बीएमइए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी को समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया है. माइक्रो प्लान के तहत 27-29 जनवरी तक बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत स्थित श्रीराम पुस्तकालय भवन, पंचायत भवन बथौली में गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा.
वहीं 31 जनवरी से तीन फरवरी तक पंचायत भवन अमरपुर, पंचायत भवन निंगा एवं पंचायत भवन पपरौर में गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा. तथा 4-6 फरवरी तक पंचायत भवन सिमरिया-एक, पंचायत भवन महना तथा पंचायत भवन केशावे में गोल्डेन कार्ड निर्माण कार्य होगा. वहीं सिमरिया-दो, मैदाबभनगामा में पंचायत भवन तथा मल्हीपुर उत्तरी पंचायत में मुखिया के आवास पर कार्ड निर्माण कार्य होना है.
इसके साथ ही नूरपुर पंचायत स्थित चकबल्ली पुस्तकालय, बभनगामा पंचायत भवन तथा मल्हीपुर दक्षिण पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय चकिया दुर्गास्थान में 11-13 फरवरी तक और सहूरी पंचायत भवन एवं मोसादपुर पंचायत भवन पर 14-17 फरवरी तक गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा.
साक्षरता कार्यालय में cccनौ बजे होगा झंडोत्तोलन
नावकोठी. प्रखंड में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. बीडीओ निरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में झंडोत्तोलन उनके प्रधान करेंगे. इसके लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. प्रखंड में प्रमुख मनीषा देवी 8:55 बजे झंडोत्तोलन करेंगी.
वहीं साक्षरता कार्यालय में 9:00 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:05 बजे, मनरेगा कार्यालय में 9:10 बजे, बीआरसी में 9:15 बजे, थाना में 9:25 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:35 बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 9:45 बजे, कन्या मिडिल स्कूल नावकोठी में 10:00 बजे तथा पंचायत भवन नावकोठी में 10:15 बजे झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें