32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

45 वार्डों में से 10 वार्डों में ही पूरा हो पाया नल का जल योजना का काम

संजय कुमार, बेगूसराय : सरकार द्वारा बनायी गयी योजना का लाभ लोग तभी उठा सकते हैं जब योजना धरातल पर उतरे. बिहार सरकार की नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी है. कछुए की चाल में योजना का क्रियान्वयन होने से लोग योजना के लाभ […]

संजय कुमार, बेगूसराय : सरकार द्वारा बनायी गयी योजना का लाभ लोग तभी उठा सकते हैं जब योजना धरातल पर उतरे. बिहार सरकार की नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी है. कछुए की चाल में योजना का क्रियान्वयन होने से लोग योजना के लाभ से वंचित हैं. बिहार सरकार की कार्य एजेंसी बुडको द्वारा योजना को धरती पर उतारने की कवायद तो की जा रही है परंतु कार्य प्रगति के आधार पर बहुत ही धीमा है. जिससे लोगों को विभिन्न तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है.

लक्ष्य से कोसों दूर है योजना का क्रियान्वयन :योजना के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में प्रथम फेज में 94430 मीटर तथा द्वितीय फेज में 87266 मीटर सहित कुल 181 696 मीटर नल-जल योजना के लिए पाइप बिछाना था. परंतु अभी तक प्रथम फेज के तहत 62902 मीटर पाइप तथा द्वितीय फेज के तहत मात्र 32352 मीटर पाइप बिछाने का ही कार्य संभव हो पाया है. जबकि दूसरे फेज की कार्य पूर्ण करने की निर्धारित अवधि भी समाप्त हो गयी है.
मात्र 7720 घरों तक ही पहुंचा योजना का पाइप :नल-जल योजना से शहरी क्षेत्रों के प्रथम फेज के तहत 28900 तथा द्वितीय फेज के तहत 18727 घर सहित कुल 47627 घरों तक पाइप बिछाकर जल पहुंचाना था. 2018 से कार्य संचालन के बावजूद अभी तक प्रथम फेज के तहत 5250 तथा दूसरे फेज के तहत 2470 घरों सहित मात्र 7720 घरों तक ही पाइप बिछायी जा सकी है.
मात्र 10 वार्डों में ही कार्य हुआ पूर्ण:योजना के क्रियान्वयन की स्थिति ऐसी है कि अभी तक वार्ड नंबर 11, 12, 13, 27, 25, 26, 29, 44, 45, 39 के वार्डों में ही कार्य लगभग पूर्ण हो सका है. वहीं वार्ड नंबर 16,23,30,31,32,04,05,06,07,18,19,03,08,09,14,15 जैसे वार्डों में अभी कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है. वहीं इन वार्डों से इतर 19 वार्डों में पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है.
तोड़ी गयी सड़कों की नहीं हुई मरम्मत
कार्य संपन्नता की ओर बढ़ने में गति धीमी रहने के कारण तोड़ी गयी पीसीसी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सिर्फ कच्ची सड़कों पर मिट्टी भराई कर ठीक कर दी जा रही है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें