29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय : बढ़ती महंगाई, दरकती अर्थव्यवस्था, छीनते रोजगार, बढ़ते अपराध, महिला सुरक्षा, संस्थानों पर हमले और गैर संवैधानिक तरीके से लागू किये जा रहे नागरिकता कानून, सीएए, एनपीआर के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह और स्थानीय विधायक अमिता भूषण के […]

बेगूसराय : बढ़ती महंगाई, दरकती अर्थव्यवस्था, छीनते रोजगार, बढ़ते अपराध, महिला सुरक्षा, संस्थानों पर हमले और गैर संवैधानिक तरीके से लागू किये जा रहे नागरिकता कानून, सीएए, एनपीआर के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह और स्थानीय विधायक अमिता भूषण के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से निकल कर ट्रैफिक चौक, कचहरी चौक, टेढ़ीनाथ मंदिर, कर्पूरी स्थान, पटेल चौक होते हर हर महादेव चौक स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल तक पहुंच कर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई.

इस मार्च में स्थानीय कांग्रेस के नेता सहित सैकड़ों की संख्या में युवा एवं महिलाएं हाथों में नारों की तख्ती और झंडा लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे. रास्ते में महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए लोग संविधान बचाओ, देश बचाओ आदि नारे लगा रहे थे. जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि यह प्रतिरोध मार्च इस सरकार के लिए एक संकेत है, जो देश की जनता का सिर्फ मुद्दों से भटकाना जानती है.
देश की डूबती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी का समाधान ढूंढ़ने की जगह ये लोगों को धार्मिक आधार पर विभाजित कर रही है. विधायक अमिता भूषण ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा, बढ़ता अपराध इतना बड़ा मुद्दा है. बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है. जीडीपी न्यूनतम स्तर का रिकॉर्ड बना रही है. निवेशक देश छोड़ रहे हैं.
छात्र सड़कों पर हैं और केंद्र सरकार हिंदू-मुस्लिम का खेल खेल रही है. विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि एनआरसी और सीएए जैसे काले कानूनों का हम तब तक प्रतिरोध करते रहेंगे जब तक सरकार अपने मंशा से पीछे नहीं हटती है.
प्रतिरोध मार्च में पूर्व जिलाध्यक्ष शांति स्वामी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूबी शर्मा, राम स्वरूप पासवान, चुनचुन राय, रजनीश सिंह, रामु सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, श्रीकांत राय, कविता वर्मा, मिथिलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संजीव सिंह, श्याम चौधरी , हारून रशीद, विजय सिंह, मोती कुंवर, मो शाहिद, रामबाबू साह, राजेश कुमार मुन्ना, अयाज फहमी, राम सुमिरन सिंह,सुरेश पासवान, श्रवण सिंह, अमित कुमार,अमित शाह,आलोक आनंद, संजना देवी,चंदन कुमार,जय प्रकाश साह, अमित यादव,उदय सिंह, मदन सिंह,एहसान रिजवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें