34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

खिली धूप से लोगों को मिली राहत, दो डिग्री चढ़ा पारा

अधिकतम 20 डिग्री तो न्यूनतम आठ डिग्री रहा तापमान मैदानों में खेलने-कूदने के लिए निकले बच्चे बेगूसराय : 10 दिनों से जारी कनकनी व शीतलहर से परेशान लोगों को सोमवार को धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली. आज का तापमान अधिकतम 20 डिग्री व न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रहा. प्रात: पांच बजे न्यूनतम तापमान नौ […]

अधिकतम 20 डिग्री तो न्यूनतम आठ डिग्री रहा तापमान

मैदानों में खेलने-कूदने के लिए निकले बच्चे
बेगूसराय : 10 दिनों से जारी कनकनी व शीतलहर से परेशान लोगों को सोमवार को धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली. आज का तापमान अधिकतम 20 डिग्री व न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रहा. प्रात: पांच बजे न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 12 बजे तक दो डिग्री ऊपर चढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. धूप की गरमाहट से अधिकतम तापमान भी चढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. लेकिन, अपराह्न चार बजे से तापमान का फिर से लुढ़कना आरंभ हो गया शाम में कनकनी बढ़ गयी. इससे लोग फिर से घरों में कैद हो गये. इससे पहले अपराह्न एक बजे के आसपास जब धूप खिली तो लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी. इस दौरान बच्चे मैदानों में पहुंचकर उछल-कूद करते दिखे, जबकि महिलाएं घरों की छत पर धूप का आनंद लेते दिखीं. वहीं, युवाओं ने पतंगबाजी का आनंद लिया. आम दिनों की तुलना में आज चौक-चौराहों पर भी लोगों की चहल-पहल ज्यादा दिखी.
शाम में फिर से बढ़ी कनकनी, घरों में दुबके लोग :हल्की धूप के बाद शाम में एक बार फिर कनकनी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. हल्की हवा चलने व कनकनी को लेकर जल्दबाजी में काम निबटा कर लोग घरों की ओर रुख करने लगे. जगह-जगह लोग अलाव जलाकर बैठे हुए दिखायी पड़ने लगे. कब तक ठंड का सितम झेलना होगा, इसकी चिंता लोगों को सता रही है. इस ठंड से सबसे अधिक परेशानी झोपड़पट्टी व खुले आसमान के नीचे रहनेवाले लोगों को हो रही है. अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से लोगों में सरकारी व्यवस्था के प्रति नाराजगी व आक्रोश भी है. हालांकि बेगूसराय नगर निगम का दावा है कि शहर में लगभग 32 जगहों पर अलाव जलाये जा रहे हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें