29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बेगूसराय : CPI प्रत्याशी कन्हैया ने दाखिल किया नामांकन, बाॅलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर समेत कई दिग्गज पहुंचे

पटना : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन पर्चा भरा. इस मौके पर बेगूसराय पहुंचनेवालों में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, गुजरात से विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू की पूर्व छात्र नेता […]

पटना : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन पर्चा भरा. इस मौके पर बेगूसराय पहुंचनेवालों में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, गुजरात से विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद आदि शामिल रहे. कन्हैया इस सीट से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह को चुनौती दे रहे हैं.

गांव बीहट में स्थित अपने घर से निकलने से पहले कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी मां मीना देवी और जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफीसा से आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. जुलूस के साथ कन्हैया कलेक्ट्रेट पहुंचे और रास्ते में उन्होंने बेगूसराय जिले से ताल्लुक रखनेवाले हिंदी के जाने-माने कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी. नामांकन पर्चा भरने के बाद कन्हैया रैली स्थल पर पहुंचे, जहां उक्त लोग भी मौजूद थे और वहां ‘लेके रहेंगे आजादी’ के नारे लगा रहे थे. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”मेरी लड़ाई किसी खास व्यक्ति से नहीं है, बल्कि एक विचारधारा के खिलाफ है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश में है.” कन्हैया ने कहा कि उनकी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है, जो लोगों को बिना मतलब के मुद्दों में फंसाते हैं, जबकि असल मुद्दे रोजी-रोटी, सेहत, शिक्षा और सामाजिक न्याय का है. गिरिराज सिंह ऐसी ताकतों के एक प्रतीक हैं.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बेगूसराय से लोकसभा चुनाव के भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर नामांकन रैली में आनेवाले समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अनुशासित रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. साथ ही उन्होंने एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों, स्कूल बसों को पहले निकलने देने की अपील की है.

इससे पहले कन्हैया कुमार खुद को नेता नहीं ‘बेटा’ बताते हुए ट्वीट कर जानकारी दी कि वह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाने से पहले राष्ट्रकवि दिनकर, कॉ चंद्रशेखर सिंह, कॉ सूरज नारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह एक बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इससे पहले कन्हैया ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मांओं के आशीर्वाद और दुआओं के साथ नामांकन के लिए निकल रहा हूं. यह सीख उनसे ही मिली है कि लक्ष्य चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, अगर हम लगातार कोशिश करें तो जीत जरूर मिलती है. और यह भी कि पूरी दुनिया के दुख-दर्द को अपना दुख-दर्द समझना ही इंसान होने की पहली शर्त है.’

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें