29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नेपाल के रिजॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत

<p>नेपाल के मकवानपुर के एक रिजॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत हो गई है. </p><p>मकवानपुर के मुख्य ज़िला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया कि सभी आठों भारतीय को एयर लिफ्ट करके इलाज के लिए काठमांडू भी भेजा गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. </p><p>मकवानपुर के पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह […]

<p>नेपाल के मकवानपुर के एक रिजॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत हो गई है. </p><p>मकवानपुर के मुख्य ज़िला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया कि सभी आठों भारतीय को एयर लिफ्ट करके इलाज के लिए काठमांडू भी भेजा गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. </p><p>मकवानपुर के पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने बताया कि मृतकों में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मृतकों में कितने नाबालिग़ हैं.</p><p>अभी तक इन लोगों की मौत की वजह का पता नहीं चला है, अधिकारियों के मुताबिक़ मौत की वजह का पता पोस्टमार्ट्म के बाद चलेगा. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50899766?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या नेपाल भी नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ है?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50263047?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नेपाल से गुज़रने वाली वो सड़क जो चीन और भारत को जोड़ेगी </a></li> </ul><p>मुख्य ज़िला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने कहा, &quot;प्राथमिक जानकारी के मुताबिक़ 15 भारतीय लोग एक समूह में रिजॉर्ट में आए हुए थे. इनमें से आठ लोग एक कमरे में ठहरे थे. वे हीटर जलाकर सो गए थे.&quot;</p><p>&quot;होटल के कर्मचारियों ने उन सबको सुबह में बेहोश पाया. सुबह साढ़े नौ बजे होटल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. हेलिकॉप्टर बुलाकर इन सबको काठमांडू के एचएएमएस हॉस्पीटल ले जाया गया. हॉस्पीटल में उन्हें मृत घोषित किया गया.&quot;</p><figure> <img alt="बीबीसी नेपाली" src="https://c.files.bbci.co.uk/16312/production/_110589809_4f7a1637-f797-438e-bea2-07336f4fdf4d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>वहीं उप पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने कहा, &quot;आठ लोग एक कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे. जब वे ब्रेकफॉस्ट के लिए नहीं निकले तब होटल के कर्मचारियों ने दरवाज़ा खोला और उन्हें बेहोश पाया.&quot;</p><p>&quot;हेलिकॉप्टर से उन्हें एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया, वे सब केरल से आए थे.&quot;</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें