27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिरडी के साईं बाबा कहां पैदा हुए थे, शिरडी या पाथरी?

<p>’सबका मालिक एक’ ये सीख देने वाले शिरडी के साईं बाबा की समाधि स्थल को लेकर उभरा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है.</p><p>महाराष्ट्र के परभणी ज़िले के पाथरी गांव को शिरडी के साईं बाबा का जन्मस्थल घोषित किया गया है.</p><p>इतना ही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी के विकास के लिए […]

<p>’सबका मालिक एक’ ये सीख देने वाले शिरडी के साईं बाबा की समाधि स्थल को लेकर उभरा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है.</p><p>महाराष्ट्र के परभणी ज़िले के पाथरी गांव को शिरडी के साईं बाबा का जन्मस्थल घोषित किया गया है.</p><p>इतना ही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की है.</p><p>राज्य की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार के इस फ़ैसले की वजह से शिरडी गांव के लोग नाराज़ हैं. उन्होंने विरोध में रविवार को बंद का आह्वान किया था.</p><p>इसके जवाब में पाथरी के लोगों ने भी बंद रखा.</p><p>पाथरी के गांववालों का कहना है कि साईं बाबा का जन्म इसी गांव में हुआ था. ये साबित करने के लिए उनके पास 29 प्रमाण हैं.</p><p>वहीं शिरडी के लोगों का कहना है कि इन सबूतों में से एक भी पुख्ता सबूत उनके सामने लाया जाए.</p><p>इस विवाद का हल खोजने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एक बैठक भी बुलाई है. बैठक के फ़ैसले के बाद ही आगे की तस्वीर साफ़ हो पाएगी.</p><p><strong>कैसे शुरू हुआ ये विवाद</strong></p><p>महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले से नांदेड की और जाते हुए एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम मानवत रोड.</p><p>इस स्टेशन पर कई सालों से एक बोर्ड लिखा हुआ है, जिस पर लिखा है, शिरडी के साईं बाबा के जन्मस्थल पाथरी जाने के लिए यहां उतरें.</p><p>हालांकि ये कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों का यही मानना है.</p><p>साईं बाबा जन्मस्थल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल चौधरी के मुताबिक, &quot;साईंबाबा का जन्म 1838 में पाथरी में हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री बालासाहेब खेर के बेटे विश्वास खेर ने 30 साल की रिसर्च के बाद ये कहा था कि पाथरी ही साईंबाबा की जन्मभूमि है. पाथरी से नजदीक सेलू गांव में साईंबाबा के गुरु केशवराज महाराज मतलब बाबासाहेब महाराज का मंदिर है. हम मानते हैं कि केशवराज महाराज ही साईंबाबा के गुरु थे.&quot;</p><p>अतुल चौधरी कहते हैं, &quot;गोविंद दाभोलकर की किताब और 1974 में साईं संस्थान की छपी साई-चरित्र के आठवें संस्करण में ये बात लिखी हुई है कि साईं बाबा पाथरी में पैदा हुए थे. साईंबाबा ने अपने एक शिष्य म्हालसापती को कहा था कि उनके माता—पिता ने उन्हे एक फकीर की झोली में डाल दिया था.&quot;</p><p>&quot;साईंबाबा का मूल नाम हरिभाऊ भुसारी था. उनके बड़े भाई भी फकीर थे. साईंबाबा पर उनका प्रभाव नजर आता है. पाथरी गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या अच्छी खासी है. कई बड़े फकीर इसी गांव से थे, हालांकि इनकी कहानियां बड़े पैमाने पर कभी सामने नही आ पाई और इसलिए पाथरी गांव का नाम भी मशहूर नहीं हुआ. साईं बाबा को भी ऐसे ही फकीरों ने प्रभावित किया था और उनका पहनावा भी मुस्लिम फकीर की तरह ही था.&quot;</p><p>अतुल चौधरी का ये भी कहना है कि संत दासगणु की आत्मकथा में भी साईंबाबा के जन्मस्थल पाथरी होने की बात कही गई है.</p><p><strong>कहां है आठवां संस्करण</strong></p><p>पाथरी गांव के लोग भले ही साईं-चरित्र के आठवें संस्करण के हवाले से ये दावा करें कि पाथरी ही साईं बाबा का जन्मस्थल है लेकिन शिरडी संस्थान के सुरेश हावरे का कहना है कि अभिलेखागार में इस किताब का कोई आठवां संस्करण नहीं है. </p><p>वे कहते हैं, &quot;पाथरी के लोग जिस किताब के आधार पर ये दावा कर रहे हैं, वो संस्करण विश्वास खेर जी के वक्त की ही है. अब 36वां संस्करण हमारे पास है. इसमें से किसी भी संस्करण में पाथरी के जन्मस्थल होने का विवरण नहीं है. दाभोलकर जी की लिखी किताब भी हमारे पास है जिसमें ये बात कहीं नहीं लिखी हुई है.&quot;</p><p>&quot;साईंबाबा श्रद्धा का विषय है और हम समझते हैं कि लोगों की आस्था जुड़ी होती हैं. साईंबाबा के जन्मस्थल को लेकर तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश से भी दावे किए जा चुके हैं. हम साईं बाबा के भक्तों की भावनाएं समझते हैं लेकिन हम सिर्फ़ इतना ही कह रहे हैं कि ऐसे दावों की पुष्टि के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं.&quot;</p><p><strong>साईं</strong><strong> </strong><strong>बाबा की आत्मकथाएं</strong></p><p>क्या आत्मकथाओं के आधार पर साईं बाबा के जन्मस्थल का निर्णय किया जा सकता है.</p><p>साईं बाबा के जीवन पर रिसर्च करने वाले और मासिक पत्रिका लोकमुद्रा के संपादक राजा कालंदकर कहते हैं, &quot;साईं बाबा की आत्मकथाएं ज्यादातर भक्त लोगों ने ही लिखी है. इतिहासकार जब इतिहास की किसी घटना के बारे में लिखते हैं तो इसका सबूत देते हैं. आत्मकथा लिखने वाले लोग केवल उस वक्त की कहानी लिखते हैं. उनका उद्देश्य गलत नहीं होता, लेकिन इसमें प्रमाण के होने की अहमियत को इतना अहम नही माना जाता है.&quot;</p><p>&quot;उन दिनों अहमदनगर ज़िले में दिन बंधु नाम की एक पत्रिका निकला करती थी. सत्यशोधक समाज के एक कार्यकर्ता मुकुंदराव पाटिल उस पत्रिका के संपादक हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने भी केवल एक बार साईं बाबा का जिक्र किया था. महाराष्ट्र का बहुचर्चित केसरी भी उसी दौरान छपता था. लेकिन इसमें भी साईं बाबा के बारे में शायद ही कुछ छपा. गांव वालों के मुताबिक़ तिलक और कई सारे बड़े नेता साईंबाबा के दर्शन के लिए उस वक्त भी आते थे, हालांकि इसका कोई लिखित प्रमाण नही मिला है.</p><p>साईंबाबा की एक बार मजिस्ट्रेट के सामने गवाही हुई थी, लेकिन तब भी उन्होंने अपने जन्मस्थल के बारे में ज़िक्र नहीं किया था. सिर्फ खुद का नाम साईंबाबा बताया था.&quot;</p><p><strong>राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पाथरी दौरा</strong></p><p>साल 2016 में जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे, उस वक्त उन्होंने पाथरी का दौरा किया था.</p><p>साईं स्मृति शताब्दी वर्ष के अवसर पर अपने भाषण में उन्होंने पाथरी को साईं बाबा का जन्मस्थल बताया और इसका विकास किए जाने की जरूरत जताई.</p><p>उस वक्त उनका ऐसा करना कई लोगों को पसंद नही था.</p><p>भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इस बाबत रामनाथ कोविंद का पक्ष लेते हुए कहा था कि उन्हें शायद किसी ने गलत जानकारी दी होगी, इसलिए कोविंद ने वह बात कही होगी.</p><p><strong>क्या हो सकता है विकल्प?</strong></p><p>इस बहस पर दोनों पक्ष चर्चा की तैयारी में है.</p><p>पाथरी के अतुल चौधरी के अनुसार, उनके पास साईंबाबा के जन्मस्थल को लेकर 29 प्रमाण हैं.</p><p>वे कहते हैं, &quot;हम सरकार को ये सबूत सौंपने के लिए तैयार हैं. हमें इस बात पर कोई एतराज नहीं होगा, अगर सरकार इन सबूतों पर गौर करने का फ़ैसला करे.&quot; </p><p>दूसरी तरफ़ शिरडी के सुरेश हवारे का कहना है कि सरकार की गलती से पाथरी को जन्मस्थल कहा गया है. ये श्रद्धा का विषय है और सरकार को इसे सावधानी से सुलझाना चाहिए. ये फ़ैसला शोध और सबूत की बुनियाद पर ही लिया जाना चाहिए.&quot;</p><p><strong>100 करोड़ का क्या होगा?</strong></p><p>पाथरी के विकास के लिए सरकार ने सौ करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है.</p><p>विधान पार्षद और पाथरी जन्मस्थान एक्शन कमेटी के अध्यक्ष बाबाजानी दुर्रानी कहते हैं, &quot;ये अफवाह फैलाई जा रही है कि पैसा सिर्फ मंदिर निर्माण के लिए खर्च किया जाएगा.&quot;</p><p>&quot;ये सच है कि सरकार ने 100 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है लेकिन इसकी शुरुआत फडणवीस सरकार के कार्यकाल में हुई थी. इसमें से आधा पैसा लोगों के पुनर्वास में ही खर्च किया जाएगा. हम इसकी जिम्मेदारी लेंगे. हमें इसके लिए पैसे की ज़रूरत होगी. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं के निर्माण के लिए पैसे की ज़रूरत पड़ेगी. 10 करोड़ की लागत तो केवल भक्त निवास के निर्माण में लगेंगे. मंदिर के पास निर्माण होने वाले नए रास्ते के लिए वहां के स्थानीय लोगों को अपने घरो को छोड़ना पड़ेगा. उनके पुनर्वास के लिए भी इसी पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा.&quot;</p><figure> <img alt="शिरडी के साईं बाबा" src="https://c.files.bbci.co.uk/1D2B/production/_110576470_38dddbe5-8f7c-459e-bd0c-72e3e2adcac7.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>शिरडी साईं मंदिर</figcaption> </figure><p>क्या पाथरी को मिलनेवाले इस पैसे को लेकर शिरडी वाले नाराज हैं. क्या इसी वजह से शिरडी में बंद का आह्वान किया गया था.</p><p>इसपर सुरेश हवारे जी का कहना है कि सरकार पाथरी के विकास के लिए दोगुना पैसा दे दे, लेकिन जन्मस्थान का जो विवाद है उसका सही हल सरकार खोजे. पैसे को लेकर शिरडी संस्थान या गांववालों को कोई आपत्ति नही है. सरकार को कोई ठोस सबूत देकर इस विवाद को सुलझाना चाहिए.</p><p><strong>क्या साईंबाबा को हिंदुत्व के झंडे से जोड़ा जा रहा है?</strong></p><p>साईं बाबा का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ, ये कह कर कुछ लोग उन्हें हिंदू देवता के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं. कई लोगों की ये आशंका है.</p><p>पाथरी के अतुल चौधरी के मुताबिक़ साईंबाबा की सीख के अनुसार सबका मालिक एक, और यही सीख वे आगे ले जा रहे हैं. साईं के दरबार में हर जाति धर्म के लोग आते हैं, साईं को कभी बांटा नही जा सकता.</p><p>कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि जन्मस्थल के विवाद को लेकर मंदिर में जाने वालों की असुविधा नहीं होनी चाहिए.</p><p>वहीं, छगन भुजबल का कहना है कि साईंबाबा सबके लिए है, हर जगह मौजूद हैं, इसपर विवाद होना ही नहीं चाहिए.</p><p>सोमवार की मीटिंग के बाद ही इस विवाद का हल सामने आने की अपेक्षा की जे रही है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें