25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राज ठाकरे अपने बेटे को लॉन्च करने वाले हैं?

<figure> <img alt="अमित अपने पिता राज ठाकरे के साथ" src="https://c.files.bbci.co.uk/123CF/production/_110530747_9f07e2c8-cb55-48af-991c-aff585f64872.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>महाराष्ट्र की राजनीति में अपने ख़ास तेवर के लिए जानी जाने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक नए सिरे से उड़ान लेने की तैयारी में है. </p><p>23 जनवरी को पार्टी का पहला महाधिवेशन होने जा रहा है और ऐसी उम्मीद की […]

<figure> <img alt="अमित अपने पिता राज ठाकरे के साथ" src="https://c.files.bbci.co.uk/123CF/production/_110530747_9f07e2c8-cb55-48af-991c-aff585f64872.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>महाराष्ट्र की राजनीति में अपने ख़ास तेवर के लिए जानी जाने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक नए सिरे से उड़ान लेने की तैयारी में है. </p><p>23 जनवरी को पार्टी का पहला महाधिवेशन होने जा रहा है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पार्टी इस महाधिवेशन में कई बड़े फ़ैसले ले सकती है. संभावना इस बात की भी है कि पार्टी इस मीटिंग में बीजेपी के साथ गठबंधन और हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट कर सकती है. </p><p>इस बात की भी पूरी संभावना है कि राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे को सक्रिय राजनीति में ला सकते हैं. </p><p><strong>क्या आदित्य ठाकरे को चुनौती देने के लिए?</strong>अमित ठाकरे को सक्रिय राजनीति में लेकर आने के फ़ैसले को सीधे तौर पर आदित्य ठाकरे को चुनौती देने से जोड़कर देखा जा रहा है. अमित, ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं जो अब राजनीति में क़दम रखने जा रहे हैं. </p><p>ऐसा माना जा रहा है पार्टी को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए अमित को पार्टी में सक्रिय तौर पर लाने की तैयारी है. एक ओर जहां शिव सेना हिंदुत्व के मुद्दे से दूर जाती दिखाई दे रही है, वहीं राज ठाकरे हिंदुत्व की इस खाली जगह को भरना चाहते हैं. </p><p>शिव सेना में आदित्य ठाकरे युवा चेहरा हैं और अब मनसे उसी तर्ज पर अमित को उसी तरह पार्टी में शामिल करना चाहती है. हालांकि यह एक महज़ इत्तेफ़ाक नहीं है. </p><p>जानकार मानते हैं कि पार्टी एक लंबे समय से अमित ठाकरे को सक्रिय तौर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी. </p><p>मनसे नेता संदीप देशपांडे के मुताबिक़ काफ़ी दिनों से मनसे कार्यकर्ता और समर्थको की मांग थी कि अमित ठाकरे को पार्टी में कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दी जाए.</p><p>हालांकि इस पर अंतिम फ़ैसला राज ठाकरे ही करेंगे.</p><p>वैसे अमित ठाकरे इससे पहले कई बार अपने पिता राज ठाकरे के साथ कई राजनैतिक मंचों पर दिखाई दिये हैं. वह कई बार कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चाओं में शामिल रहे हैं. संदीप ठाकरे का कहना है कि अमित ठाकरे राजनीति में बहुत पहले ही आ गए थे. वो लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं. उनकी छवि काफ़ी अच्छी है. पार्टी की कई अहम बैठकों में वो शामिल रहे हैं. </p><p>वो कहते हैं, &quot;समय की किल्लत की वजह से कई बार जब राज ठाकरे कहीं नहीं पहुंच पाते हैं तो वहां अमित ठाकरे की मौजूदगी लोगों में जोश भरने का काम करती है. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि इस महाधिवेशन में राज ठाकरे, अमित ठाकरे को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी ज़रूर देंगे.&quot; </p><p><strong>व्यक्तिगत जीवन </strong>साल 2019 में अमित ठाकरे की शादी हुई थी. ये एक चर्चित विवाह समारोह था, जिसमें कई राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया था. फ़िलहाल अमित ठाकरे के पास कोई पद नहीं है लेकिन पार्टी की कई मीटिंग्स और आंदोलनों में वो शामिल रहे हैं. </p><p>जिस दिन अमित ठाकरे के चाचा, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उसी दिन अमित ठाकरे नवी मुंबई में मज़दूर आंदोलन में शामिल थे. </p><p>इससे पहले रेलवे कर्मियों की कुछ मांगों को लेकर वे रेलवे अधिकारियों के पास भी गए थे. </p><p>ईवीएम मामले के संबंध में जब राज ठाकरे, ममता बनर्जी से मिले थे तब अमित ठाकरे भी उनके साथ ही थे.</p><p>हालांकी पिछले कुछ सालों से अमित ठाकरे को सक्रिय राजनीति के लिए तैयार किया जा रहा था. राज ठाकरे को जब प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया था तब अमित ठाकरे पूरे वक़्त ईडी ऑफ़िस के बाहर ही मौजूद थे. </p><p><strong>अमित ठाकरे के सामने चुनौतियाँ </strong><strong>भी कम नहीं </strong></p><p>अमित ठाकरे के सामने सबसे बड़ी और पहली चुनौती तो यही होगी कि उन्हें मनसे की डूबती नैया को पार लगाना है. 2009 में 13 विधायकों वाली पार्टी की संख्या सिमटकर अब एक रह गई है.</p><p>साल 2019 में तो पार्टी चुनाव में ही नहीं उतरी. ऐसे में ज़मीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत है ताकि पार्टी पुर्नगठन किया जा सके. </p><p>विधानसभा चुनावों में पार्टी ने कई नीतियों में बदलाव किया. पार्टी ने खुलकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की लेकिन अब एक बार फिर पार्टी बीजेपी की ओर जाती नज़र आ रही है. </p><p>बीते विधानसभा चुनाव में शिव सेना ने कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन किया लेकिन मनसे इससे दूर रही. ऐसे में अब क़यास ये लगाए जा रहे हैं कि मनसे हिंदुव के मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगी क्योंकि शिवसेना का रुख़ इसे लेकर नरम है. </p><p><strong>तुलना होना लाज़मी है</strong></p><p>अमित ठाकरे के राजनीति में आने पर निश्चित तौर पर आदित्य ठाकरे से उनकी तुलना की ही जाएगी. हालांकि अमित ठाकरे को अब तक किसी बड़े मंच से किसी ने सुना नहीं है. उनके चचेरे भाई आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले तीसरी पीढ़ी के पहले ठाकरे हैं और मौजूदा समय में मंत्रिमंडल में मंत्री भी हैं.</p><p>आदित्य ठाकरे आक्रमक नहीं हैं लेकिन उनकी अपनी स्टाइल है. वो राजनीति में बतौर युवा नेता सक्रिय रहे हैं और उन्होंने कई सारी ज़िम्मेदारियां भी संभाली हैं. बीजेपी से गठबंधन तोड़ना और महाविकास आघाड़ी दल में शामिल होना, इन दोनो बड़े फ़ैसलों के समय आदित्य पिता के साथ खड़े रहे.</p><p>उन्होंने अपनी एक राह चुनी और चुनाव भी लड़ा और अब अमित को भी इसी आधार पर आंका जाएगा. </p><p>राजनीतिक पत्रकार धवल कुलकर्णी कहते हैं कि अमित ठाकरे को मनसे पार्टी में लॉन्च करने के लिए काफ़ी दिनों से विचार किया जा रहा था.आदित्य ठाकरे के मंत्री पद से पहले यह होना था लेकिन इसमे इतना समय क्यों लगा यह राज़ है.कुलकर्णी आगे कहते है कि ठाकरे नाम का करिश्मा तो है ही, दूसरी ओर आज मनसे को ज़रूरत है, ज़मीन से जुड़े और गाँव की ज़रूरतों को समझने वाले नेतृत्व की. एक तरफ़ जहाँ अमित ठाकरे की तुलना उन्हीं के भाई से होगी वहीं दूसरी तरफ़ राजनीति अमित को विरासत में मिली है. अमित एक अच्छे चित्रकार हैं और फुटबॉल का शौक रखते है.</p><p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-51036255?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">राज ठाकरे क्या बीजेपी के क़रीब आ रहे हैं? </a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50905345?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">शिवसैनिकों की ‘दादागिरी’ पर आदित्य-सोमैया भिड़े</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें