31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ई-सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध

<p>मोदी सरकार ने ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. </p><p>बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्र निर्मला सितारमण ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरकार ने ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिए जाने […]

<p>मोदी सरकार ने ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. </p><p>बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्र निर्मला सितारमण ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरकार ने ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की घोषणा की गई. </p><p>वित्त मंत्री ने कहा, &quot;अब ई-सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, परिवहन, आयात, निर्यात, जमा करने और यहां तक कि वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.&quot;</p><p>इसके लिए एक अध्यादेश लाया गया है. प्रस्तावित अध्यादेश में उल्लंघन करने वालों पर अधिकतम एक साल की सज़ा और एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. </p><p>उन्होंने कहा कि युवाओं की सेहत पर ई-सिगरेट का जो असर हो रहा है उसे ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध का फ़ैसला लिया है. </p><p>उन्होंने अमरीका में हुए एक अध्ययन का हवाला दिया है और आंकड़ों के अनुसार, वहां 10वीं और 12वीं के स्कूली बच्चों में ई-सिगरेट का चलन 77.8 प्रतिशत बढ़ा है जबकि मिडिल स्कूल के बच्चों में ई-सिगरेट लेने का चलन 48.5 प्रतिशत बढ़ा है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-42962722?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ई-सिगरेट: क्या सेहत के लिए आम सिगरेट से बेहतर</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-38252960?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ई-सिगरेट भी लगाती है जिगर में आग</a></li> </ul><figure> <img alt="ई सिगरेट" src="https://c.files.bbci.co.uk/E05B/production/_108853475_46604ee4-fdcd-482e-ba4c-e76a77a263d7.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Science Photo Library</footer> </figure><h1>अमरीका में हुई सात मौतें</h1><p>उन्होंने कहा कि ‘अमरीका में इससे सीधे तौर पर जुड़ी सात मौतें हुई हैं. हालांकि वैज्ञानिक अध्ययन में अभी साबित होना बाक़ी है कि लंबे समय तक ई-सिगरेट के इस्तेमाल से होने वाला नुक़सान कितना है.'</p><p>निर्मला सीतारमण का कहना है कि देश में ई-सिगरेट के कई ब्रांड मौजूद हैं लेकिन वे सभी विदेश में बनते हैं और आयात किए जाते हैं. ई-सिगरेट से निकलने वाले धुएं में बहुत अधिक निकोटिन पाया जाता है. </p><p>बीते फरवरी में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने सभी राज्यों को ईएनडीएस (इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्टम्स) पर प्रतिबंध लगाने के लिए लिखा था. </p><p>हालांकि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज़ के आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थगनादेश लगा दिया था.</p><p>धूम्रपान नहीं करने वालों में निकोटिन की लत बढ़ने को ध्यान में रखते हुए देश के शीर्ष मेडिकल रिसर्च निकाय इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसरर्च ने ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है. </p><figure> <img alt="रेलवे" src="https://c.files.bbci.co.uk/1558B/production/_108853478_30adc188-55d9-4e2f-9fa7-6b9e4feea97b.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>रेलवे कर्मचारियों को बोनस</h1><p>केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट बैठक में फ़ैसला लिया गया है कि रेलवे के 11.52 लाख कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. </p><p>उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले छह सालों से लगातार रेलवे कर्मचारियों को बोनस दे रही है. </p><p>उनके अनुसार, इस बोनस पर 2024 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे. </p><p>जावड़ेकर ने दावा किया कि किसी भी सरकार ने लगातार 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में रेलवे कर्मचारियों को नहीं दिया. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें