34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चिदंबरम को नहीं मिली ज़मानत, 26 अगस्त तक हिरासत में

<figure> <img alt="चिदंबरम" src="https://c.files.bbci.co.uk/292C/production/_108404501_gettyimages-1162879582.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई अदालत ने 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. </p><p>सीबीआई ने अदालत से पाँच दिन के लिए चिदंबरम को रिमांड पर मांगा था. </p><p>दूसरी तरफ़ चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु […]

<figure> <img alt="चिदंबरम" src="https://c.files.bbci.co.uk/292C/production/_108404501_gettyimages-1162879582.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई अदालत ने 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. </p><p>सीबीआई ने अदालत से पाँच दिन के लिए चिदंबरम को रिमांड पर मांगा था. </p><p>दूसरी तरफ़ चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने ज़मानत मांगी थी. दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलील दी. सीबीआई अदालत ने चिदंबरम की दलील नहीं मानी और हिरासत में भेज दिया. </p><p>सीबीआई अदालत के विशेष जज एके कुहर ने फ़ैसला देते हुए कहा कि इस मामले में सभी तथ्यों पर विचार करते हुए पुलिस हिरासत में भेजना उचित निर्णय है. अदालत ने ये भी कहा कि परिवार के सदस्य और वकील चिदंबरम से हर दिन 30 मिनट मिल सकेंगे. </p><p>पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से गुरुवार को सीबीआई मुख्यालय में तीन घंटे तक पूछताछ हुई थी और इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. </p><p>सीबीआई ने चिदंबरम को पाँच दिनों के लिए रिमांड पर मांगा था और दावा किया था कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम का मामला बहुत गंभीर है इसलिए हिरासत में पूछताछ ज़रूरी है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्रिम ज़मानत की याचिका ख़ारिज कर दी थी</p><figure> <img alt="चिदंबरम" src="https://c.files.bbci.co.uk/F9C4/production/_108404936_gettyimages-1163050458.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>चिदंबरम की ओर से पूर्व क़ानून मंत्री कपिल सिब्बल सीबीआई की विशेष अदालत में बहस की. सिब्बल ने अदालत में कहा कि इस मामले में बाक़ी के अभियुक्तों को ज़मानत मिली हुई है इसलिए चिदंबरम को भी बेल मिलनी चाहिए. पीटर और इंद्राणी मुखर्जी बेल पर हैं. </p><p>सिब्बल ने कहा, ”इस मामले की जांच पूरी हो गई है और मेरे क्लाइंट ने जांच में हमेशा सहयोग किया है.”</p><p>अदालत में सरकार के महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कहा कि चिदंबरम जांच से जुड़े सारे दस्तावेज मुहैया नहीं करा रहे हैं. सीबीआई की ओर तुषार मेहता ने दलील देते हुए कहा कि बिना कस्टडी के पूछताछ के इस मामले की जांच संभव नहीं है. </p><p>सिब्बल ने मेहता की दलील को ख़ारिज करते हुए कहा कि इस मामले के सभी अभियुक्त ज़मानत पर हैं इसलिए चिदंबरम को बेल मिलनी चाहिए. सिब्बल ने कहा कि उनके क्लाइंट के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया गया है. </p><p>चिदंबरम से विदेश में बैंक अकाउंट के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने कहा कि उनका कोई बैंक खाता नहीं है. चिदंबरम के बेटे कार्ति का अकाउंट है. सिब्बल ने कहा कि कार्ति का अकाउंट आरबीआई के नियमों के अनुसार है. </p><p>चिदंबरम के पक्ष में दलील देते हुए कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आपने मेरे क्लाइंट को गिरफ़्तार किया है तो यह भी बताइए कि इतनी जल्दीबाजी क्यों थी. सिंघवी ने कहा कि जांच एजेंसी को गिरफ़्तारी की अचानक इतनी जल्दीबाजी क्यों हो गई जबकि जून 2018 के बाद से एक बार भी बुलाया नहीं गया. </p><p>चिदंबरम को सीबीआई के विशेष जज अजय कुमार कुहार की अदालत में पेश किया गया था.</p><p>सीबीआई ने अदालत से कहा है था कि वह चिदंबरम से पूछताछ करना चाहती है.</p><p>सीबीआई की ओर से अदालत में ये भी कहा गया है कि चिदंबरम बचने की कोशिश कर रहे हैं और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.</p><p>महाधिवक्ता ने कहा कि ‘ख़ामोश रहना संवैधानिक अधिकार है लेकिन वो सहयोग नहीं कर रहे हैं.'</p><p>सीबीआई की ओर से अदालत में ये भी कहा गया है कि ये मनी लॉन्डरिंग का क्लासिक केस है.</p><p>इससे पहले, चिदंबरम को बुधवार शाम उनके दिल्ली स्थित घर से हिरासत में लिया गया था.</p><p>सीबीआई ने चिदंबरम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं जिन्हें वो ख़ारिज करते रहे हैं. </p><figure> <img alt="कपिल सिब्बल" src="https://c.files.bbci.co.uk/8494/production/_108404933_gettyimages-1137769255.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>नाटकीय अंदाज़ में गिरफ़्तार</h1><p>केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बड़े नाटकीय तरीक़े से बुधवार रात गिरफ़्तार कर लिया और दिल्ली के लोदी कॉलोनी स्थित मुख्यालय ले गई. </p><p>इस दौरान चिदंबरम के समर्थक उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए और सीबीआई और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की. </p><p>चिदंबरम ने कांग्रेस दफ़्तर पहुंचकर एक बयान जारी करके कहा कि वो क़ानून से भाग नहीं रहे हैं बल्कि क़ानून की शरण में गए हैं.</p><p>इससे पहले सीबीआी ने उनके ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था.</p><p>हाई कोर्ट से ज़मानत याचिका रद्द होने के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे जहां उन्हें तुरंत राहत नहीं मिल सकी.</p><p>सुप्रीम कोर्ट में उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. </p><p>लेकिन इससे पहले ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें