28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सेक्सी या बार गर्ल के लिए बुलाया जाता है: माही गिल

<p>बॉलीवुड फ़िल्मों में बिंदास और बोल्ड अंदाज़ में नज़र आने वाली अभिनेत्री माही गिल का मानना है कि असल ज़िन्दगी में वो बहुत शर्मीली है. लेकिन वही दूसरी तरफ वो दबंग महिला भी है. </p><p>लेकिन वे कहती हैं वे इस तरह के किरदार निभाकर थक गई है.</p><p>वे कहती हैं कि अगर किसी सेक्सी या बार […]

<p>बॉलीवुड फ़िल्मों में बिंदास और बोल्ड अंदाज़ में नज़र आने वाली अभिनेत्री माही गिल का मानना है कि असल ज़िन्दगी में वो बहुत शर्मीली है. लेकिन वही दूसरी तरफ वो दबंग महिला भी है. </p><p>लेकिन वे कहती हैं वे इस तरह के किरदार निभाकर थक गई है.</p><p>वे कहती हैं कि अगर किसी सेक्सी या बार गर्ल की ज़रूरत होती है तो मुझे बुलाया जाता है. इसके साथ ही अगर कोई वैश्या या शराब हाथ में लिए महिला का रोल है तो भी माही गिल यानि मुझे याद किया जाता है.</p><p>वे कहती हैं, ”मेरे पास ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ जैसे कई किरदार आते हैं लेकिन अब मुझे कुछ नया करना है.”</p><p><strong>आवाज़ </strong><strong>उठाने पर मिला </strong><strong>इंसाफ़ </strong></p><p>बीबीसी हिंदी से खास बातचीत में माही गिल एक घटना को याद करते हुए बताती हैं कि हाल ही में मेरे और मेरी टीम के साथ छेड़छाड़ हुई. मैं और मेरी पूरी टीम अल्ट बालाजी की एक सीरीज़ की शूटिंग कर रही थी. तभी कुछ लोग आए और गुंडागर्दी करने लगे. </p><p>”मैं दस साल से मुंबई में शूटिंग कर रही हूँ. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ लेकिन मुंबई के पास बाहरी क्षेत्र में ये सब होता रहता होगा शायद और वही हमारे साथ भी हुआ. वो लोग आए और मार पीट करने लगे.”</p><p>इस घटना के सिलसिले में हम मुख्यमंत्री से मिले और पुलिस ने उन्हें जल्दी ही ढूंढ निकाला. ये सब मेरे सामने हुआ तो मैं आगे आई और टीम के लिए इंसाफ़ मांगा. इसलिए मुझे लगता है जिसके सामने ऐसी घटना हो उन्हें सामने आना चाहिए. लोगों को शांत नहीं बैठना चाहिए और आवाज़ बुलंद करनी चाहिए. </p><p>माही को बॉलीवुड में काम करते करीब दस साल से भी ज़्यादा हो रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें वो मौका नहीं मिला जो वो चाहती थी. </p><p>माही बताती हैं कि बॉलीवुड में कई लोग बड़े घराने से हैं. लेकिन जरूरी नहीं सब अच्छी एक्टिंग भी करें. अगर आप मेरा करियर ग्राफ देखेंगे को आपको पता चलेगा कि मुझे टाइपकास्ट (एक ही जैसी भूमिका निभाना) कर दिया गया है. </p> <ul> <li><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-48933559?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सेक्स पर खुलकर बात करना बुरा नहीं है : बादशाह</a></li> <li><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/02/130219_mahigill_sahebbiwiaurgangsterreturns_ks?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बोल्ड रोल की भी एक गरिमा होती है- माही गिल</a></li> <li><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/09/110922_mahigil_dk?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मैं फ़िल्मों को नहीं फ़िल्में मुझे चुनती हैं- माही गिल</a></li> </ul><p>अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए माही कहती हैं, ”लोग मेरे पास एक जैसे रोल लेकर खूब आते हैं. मैं बार-बार वही किरदार नहीं करना चाहती हूं. इसलिए कम काम करती हूं. लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे कुछ अलग करना है. मैं भी चाहती हूं कि मेरी फिल्में भी परिवार के साथ देखी जा सकें. इसलिए मैंने ‘फैमिली ऑफ़ ठाकुरगंज’ फ़िल्म की, जिसमें मेरा किरदार दबंग महिला का है.’ </p><h1>मेरी ज़िन्दगी का वो साल नहीं है याद मुझे </h1> <ul> <li><strong>ये भी पढ़ें-</strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-48700391?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">रितिक की बहन सुनैना, कंगना को लेकर क्या है नया विवाद </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48933481?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">प्रेम संबंध में हिंसा झेलने वाली लड़की की आपबीती</a></li> </ul><p>माही बताती हैं कि निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ ने मेरी जिंदगी ही बदल दी. सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था. कई सारे लोगों ने लगातार फोन किए और कई फिल्मों के लिए ऑफर भी आए. लेकिन अचानक मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई.</p><p>जो साल मेरे लिए सबसे अच्छा होना चाहिए था उसी साल न जाने मेरे साथ ऐसा क्या हुआ कि मैं डिप्रेशन में चली गई. लेकिन फिर मुझे तिगंमांशु धुलिया की साहेब बीवी का किरदार मिला. मैं उनकी शुक्रगुज़ार हूँ, मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उन्हेोंने मुझ पर ऐसे में विश्वास किया.</p><p>’फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में माही गिल के अलावा जिम्मी शेरगिल, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, सुप्रिया पिलगांवकर और नंदीश संधु भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसका निर्देशन मनोज झा ने किया है और इसके निर्माता है अजय सिंह राजपूत हैं. फ़िल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें