31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कीटनाशकों से नहीं भाग रहे कॉकरोच? जानिए क्यों

<figure> <img alt="कीटनाशकों से इम्यून हो रहे हैं कॉकरोच" src="https://c.files.bbci.co.uk/E66D/production/_107798985_8f84aac0-aea1-40e1-aece-4110663c55fc.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ये छोटे कीड़े शहरों में रहना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां उन्हें बढ़ने के लिए हर ज़रूरी चीज़ मिलती है</figcaption> </figure><p>किचन में इधर से उधर रेस लगाते, बर्तनों को चाटते, दरारों में घुसते-निकलते कॉकरोच से निपटने के लिए अगर आपने […]

<figure> <img alt="कीटनाशकों से इम्यून हो रहे हैं कॉकरोच" src="https://c.files.bbci.co.uk/E66D/production/_107798985_8f84aac0-aea1-40e1-aece-4110663c55fc.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ये छोटे कीड़े शहरों में रहना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां उन्हें बढ़ने के लिए हर ज़रूरी चीज़ मिलती है</figcaption> </figure><p>किचन में इधर से उधर रेस लगाते, बर्तनों को चाटते, दरारों में घुसते-निकलते कॉकरोच से निपटने के लिए अगर आपने कल ही कीटनाशक डाला है और उसका कोई असर नहीं हुआ, तो हैरान मत होइए.</p><p>क्योंकि आपका कीटनाशक उन कॉकरोच पर बेअसर हो गया है. </p><p>हाल में अमरीका के इंडियाना की परड्यू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन किया है, जिसमें बताया गया है कि कॉकरोच कीटनाशकों से इम्यून हो गए हैं. यानी उन्होंने कीटनाशकों से बचने के तरीके ढूंढ लिए हैं. </p><p>सालों से हम केमिकल की मदद से कीड़ों की बढ़ती आबादी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. </p><p>आमतौर पर कॉकरोच को भगाने के लिए किसी केमिकल एजेंट का इस्तेमाल किया जाता है. अगर वो काम नहीं करता तो हम कोई दूसरा केमिकल इस्तेमाल करके देखते हैं. कई बार अलग-अलग कीटनाशकों को मिलाकर भी कोशिश की जाती है.</p><p>लेकिन रिसर्चरों का कहना है कि दुनिया भर के शहरों में तेज़ी से बढ़ रहे जर्मन कॉकरोच पर कई तरह के कीटनाशक बेअसर हो गए हैं.</p><figure> <img alt="कीटनाशकों से इम्यून हो रहे हैं कॉकरोच" src="https://c.files.bbci.co.uk/1348D/production/_107798987_748103fc-f658-401a-a6a8-7e6e4a10610f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>वैज्ञानिकों ने उन कीटनाशकों के साथ प्रयोग किया, जो आम लोगों के लिए बाज़ारों में उपलब्ध हैं, साथ ही जो कीड़े-मकोड़े भगाने वाली कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. </p><p>स्टडी में शामिल एक वैज्ञानिक ने बीबीसी को बताया कि अध्ययन में उस कीटनाशक का भी इस्तेमाल किया गया जिसे कॉकरोच के खाने के लिए रखा जाता है. </p><p>वैज्ञानिक डी. गोंढलेकर ने कहा, &quot;इस मामले पर कोई रिसर्च नहीं हुई है कि क्या कॉकरोच कीटनाशकों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर रहे हैं. एक जो सबसे हैरान करने वाली बात पाई गई वो ये थी कि अगली पीढ़ी के कॉकरोच पर कीटनाशक अभी से बेअसर हो गए हैं.&quot; </p><p>वैज्ञानिकों ने अपने सैंपल में कीटनाशक बदल-बदल के देखे, लेकिन ये प्रयोग भी नाकाम रहा. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-43908366?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">चीन में कॉकरोच का शरबत पीते बुजुर्ग </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/38855385?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सोती महिला के नाक में घुसा कॉकरोच</a></li> </ul><figure> <img alt="कीटनाशकों से इम्यून हो रहे हैं कॉकरोच" src="https://c.files.bbci.co.uk/15FF3/production/_107799009_310ee8e3-9ff7-4fd0-bd0b-03493d647e02.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ये कीड़े कई तरह की संक्रामक बीमारियां फैलाते हैं. इनमें सांस और पेट से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं.</figcaption> </figure><h1>बढ़ते कीड़े और सेहत को नुकसान </h1><p>विशेषज्ञों का मानना है कि कॉकरोच की इस प्रतिरोधक क्षमता की वजह से उनकी बढ़ती संख्या पर लगाम लगाना मुश्किल हो जाएगा. </p><p>जिसकी वजह से इनके कारण होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा. </p><p>गोंढलेकर बीबीसी से कहते हैं, &quot;कॉकरोच का मल एलर्जी पैदा करने वाला तत्व होता है, जिसकी वजह से अस्थमा का अटैक हो सकता है. इसके अलावा सांस से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी रहता है.&quot;</p><p>ये कीड़े वहां रहना पसंद करते हैं जहां खाना हो, जैसे की किचन की सतह पर, शेल्व या स्टोव पर. वहां वो ऐसे बेक्टेरिया छोड़ देते हैं, जिनकी वजह से पेट से जुड़ी गंभीर समस्याएं और डायरिया हो सकता है. </p><p>वैज्ञानिकों का मानना है कि कॉकरोच पर नियंत्रण शहरों के विकास और उनकी कीड़ों से निपटने की क्षमता पर निर्भर करेगा. </p><p>जिन जगहों पर कम संसाधन होंगे, वहां कीड़ों से निपटने में ज़्यादा परेशानियां आएंगी. </p><figure> <img alt="कीटनाशकों से इम्यून हो रहे हैं कॉकरोच" src="https://c.files.bbci.co.uk/2B5B/production/_107799011_3a26a299-0d60-4f32-b293-c27ab21459d7.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>जिन शहरों में अच्छा वेस्ट मैनेजमेंट नहीं होता, वहीं कीड़े पनपने लगते हैं</figcaption> </figure><h1>इस समस्या से कैसे निपटा जाए?</h1><p>कॉकरोच शहरों में पनपने वाले कीड़े हैं. इस जीव के लिए इमारतें और बड़े कूड़ेदान बढ़िया घर हैं. </p><p>जब एक कीटनाशक काम करना बंद कर देता है तो दूसरा बनाया जाता है. लेकिन एक असरदार फॉर्मूला बनाने में वक्त लगता है. </p><p>इसलिए वैज्ञानिक कुछ आसान से तरीके बताते हैं, जिनसे आप अपने घर को इन कॉकरोच का अड्डा बनने से बचा सकते हैं. </p> <ul> <li><a href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151022_vert_earth_five_animals_pk?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कबूतर, कॉकरोच भी बच्चों को पिलाते हैं ‘दूध'</a></li> <li><a href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/150623_air_india_appologise_for_cockroach_in_food_dil?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">खाने में कॉकरोच, एयर इंडिया की माफ़ी</a></li> </ul><figure> <img alt="कीटनाशकों से इम्यून हो रहे हैं कॉकरोच" src="https://c.files.bbci.co.uk/797B/production/_107799013_7de4b96b-0381-436b-a6ad-aac8e61e118f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure> <ul> <li>उन जगहों को साफ करते रहें, जहां धूल, गर्मी या खाने के टूकड़े इकट्ठा हो जाते हैं.</li> </ul> <ul> <li>एक ही कीटनाशक को बार-बार इस्तेमाल ना करें. अगर कीटनाशक छिड़कने से कॉकरोच खत्म नहीं हो रहे हैं, तो दूसरा केमिकल इस्तेमाल कीजिए. नहीं तो वो उससे प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेंगे. </li> </ul> <ul> <li>दरारों को ठीक करवाएं, क्योंकि वो इन कीड़ों के लिए पानी का मुख्य स्त्रोत होती हैं. </li> </ul> <ul> <li>खाने को बाहर खुला ना छोड़ें. </li> </ul> <ul> <li>कचरे के डब्बे को थोड़े-थोड़े दिनों में धोते रहें. </li> </ul> <ul> <li>उन कालीनों को हटाएं और जगहों को साफ करें जहां नमी इकट्ठा हो जाती है. </li> </ul><p>वैज्ञानिकों का मानना है कि सफाई की आदत डालकर इन कीड़ों की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें