29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

50 साल से बंद तिजोरी एक झटके में कैसी खुली

<p>कनाडा में एक व्यक्ति ने पहले ही प्रयास में दशकों से बंद एक तिजोरी को खोलकर सबको हैरान कर दिया है. यह तिजोरी एक म्यूज़ियम में रखी थी.</p><p>स्टीफ़न मिल्स अपने परिवार के साथ वर्मिलियन हेरिटेज म्यूज़ियम घूमने गए थे, जहां उन्होंने एक मेटल बॉक्स देखा और मज़ाक में ही उसे खोलने की कोशिश की.</p><p>म्यूज़ियम अल्बर्ता […]

<p>कनाडा में एक व्यक्ति ने पहले ही प्रयास में दशकों से बंद एक तिजोरी को खोलकर सबको हैरान कर दिया है. यह तिजोरी एक म्यूज़ियम में रखी थी.</p><p>स्टीफ़न मिल्स अपने परिवार के साथ वर्मिलियन हेरिटेज म्यूज़ियम घूमने गए थे, जहां उन्होंने एक मेटल बॉक्स देखा और मज़ाक में ही उसे खोलने की कोशिश की.</p><p>म्यूज़ियम अल्बर्ता प्रांत में स्थित है, इससे पहले भी कई लोगों ने उस तिजोरी को खोलने की कोशिश की थी लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली.</p><p>बताया जाता है कि वह तिजोरी 1970 के दशक से बंद थी.</p><p>वर्मिलियन शहर में सिर्फ़ चार हजार लोगों की आबादी है. ईंटों की बनी इस इमारत में पहले एक पुराना स्कूल हुआ करता था, जो अब शहर का एक ऐतिहासिक संग्रहालय है.</p><p>मिल्स वर्मिलियन अपने परिवार के साथ मई की छुट्टियां बिताने आए थे.</p><p>उन्होंने बीबीसी को बताया, &quot;जब भी हम गर्मियों की छुट्टियों के लिए जाते हैं, हम हर छोटे से शहर से भी कुछ सीखते हैं, चाहे वो कहीं का भी हो&quot;.</p><p>इसलिए हम पूरा परिवार, बच्चे और वॉलंटियर गाइड टॉम किबलव्हाइट के साथ म्यूज़ियम घूमने गए.</p><p>प्रदर्शनी में रखी वस्तुओं में से एक वो तिजोरी भी थी जो मूल रूप से गांव ब्रंसविक के होटल में थी और जिसे आख़िरी बार शायद 1906 में खोला गया था.</p> <ul> <li><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-cap-47161309?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जेब पर कितनी भारी पड़ रही है खानपान की एलर्जी</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-fut-45473314?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ये अद्भुत मशीनें जल संकट का हल बन सकती हैं</a></li> </ul><figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/11DF9/production/_107290237_f366ca68-dabb-4441-9306-ae085947c0b6.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>ऐसा माना जाता है कि वह तिजोरी 1907 से सुरक्षित रखी गई थी. 1990 के दशक में एक होटल के मालिक ने इसे संग्रहालय को दान दे दिया. </p><p>इससे पहले म्यूज़ियम में उसे खोलने के लिए एक्सपर्ट्स की मदद ली गई थी, कई लोगों ने इसे खोलने की कोशिश भी की और पुराने कर्मचारियों से भी मदद के लिए संपर्क किया गया था.</p><p>मिल्स के परिवार की तरह यहां और भी कई लोग घूमने आते रहे और उसे खोलने की कोशिश करते रहे लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली.</p><p>मिल्स एक वेल्डर हैं, उन्होंने गाइड को बताया था कि ये डिब्बा ‘ऐतिहासिक’ लग रहा है. उन्होंने बताया कि वे जानते भी नहीं थे कि इसके अंदर आख़िर है क्या!</p><p>उन्होंने देखा कि ज़ीरो से 60 तक नंबर आज़माए जा चुके हैं और उन्होंने इसे आज़माने का फैसला किया: 20-40-60.</p><figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/CFD9/production/_107290235_1a5f4066-33ee-4c9c-91c5-d8d8f9d51170.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>उन्होंने याद करते हुए बताया, &quot;ये ताला थोड़ा अजीब नम्बरों का जोड़ था. घड़ी के हैंडल की दिशा में तीन बार (20), दो बार उसकी विपरीत दिशा में (40), एक बार घड़ी के हैंडल की दिशा में (60) मैंने हैंडल घुमाया और खोल दिया.&quot;</p><p>&quot;मुझे लगा कि इसे लंबे समय से खोला नहीं गया है. उसके लॉक मशीन में काफ़ी धूल भी जम गई थी.&quot;</p><p>गाइड किबलव्हाइट ने बीबीसी को बताया कि &quot;ये बड़ा मज़ेदार था.&quot; जब उसने घूमकर देखा तो उसका दरवाजा खुलकर झूल रहा था.</p><h1>उसके अंदर क्या था?</h1><p>दुर्भाग्यपूर्ण उसमें कोई खजाना नहीं बल्कि एक पुराना भुगतान खाता और 1970 का रेस्तरां के ऑर्डर की बुक थी. </p><p>बुकलेट में मशरूम बर्गर और सिगरेट के पैकेट की 1.5 कनाडाई डॉलर की रसीदें थीं. </p><p>किबलव्हाइट कहते हैं, &quot;हालांकि इन सबका कोई मूल्य नहीं हैं लेकिन इसे जानने में बहुत रूचि थी, जो हमें 1977-78 के समय का एक आइडिया देते हैं कि उस समय ये जगह कैसी हुआ करती थी.&quot;</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें