38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

छह अहम समितियों में शामिल हुए राजनाथ सिंह

<figure> <img alt="राजनाथ सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/2431/production/_107256290_gettyimages-668552760.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>दोबारा सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ कैबिनेट समितियों का गठन किया है. </p><p>इन सभी कमिटी में गृह मंत्री अमित शाह को जगह मिली है. लेकिन गठन के वक्त राजनाथ सिंह को सिर्फ दो समितियों में रखा गया था. लेकिन बाद में […]

<figure> <img alt="राजनाथ सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/2431/production/_107256290_gettyimages-668552760.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>दोबारा सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ कैबिनेट समितियों का गठन किया है. </p><p>इन सभी कमिटी में गृह मंत्री अमित शाह को जगह मिली है. लेकिन गठन के वक्त राजनाथ सिंह को सिर्फ दो समितियों में रखा गया था. लेकिन बाद में उन्हें छह महत्वपूर्ण समितियों में जगह दे दी गई. </p><p>उन्हें पहले अहम मानी जाने वाली राजनीतिक मामलों और संसदीय मामलों की कमिटी में शामिल नहीं किया गया है. जबकि 2014 में राजनीतिक और आवास से जुड़ी कमेटी में राजनाथ सिंह को रखा गया था.</p><p>कहा जा रहा था कि सरकार के इस फ़ैसले से साफ़ हो गया है कि पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर अमित शाह हैं न कि राजनाथ सिंह. </p><p>जिन दो समितियों में राजनाथ को शामिल नहीं किया गया है, उनमें अहम नीतिगत फ़ैसले होते हैं. हालांकि राजनाथ सिंह को सुरक्षा और आर्थिक मामलों की कमिटी में जगह मिली थी.</p><p>राजनीतिक मामलों की कमिटी में पहले मोदी और शाह के अलावा नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल को शामिल किया गया था. अब राजनाथ सिंह का नाम भी इसमें शामिल कर लिया गया है. </p><figure> <img alt="राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/14F5F/production/_107255858_gettyimages-1145355875.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>इसके अलावा संसदीय मामलों की कमिटी में पहले अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रह्लाद जोशी शामिल थे. अब राजनाथ सिंह को इस समिति में भी जगह मिल गई है. </p><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन आठ में से छह कमिटी में शामिल हैं. मोदी संसदीय और आवास कमेटी में शामिल नहीं हैं.</p><p>वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सात और रेल मंत्री पीयूष गोयल पांच समितियों में शामिल हैं. </p><p>अपॉइंटमेंट समिति में सिर्फ़ प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें