29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बॉलीवुड: पुरुष जो पिक्चर में बन गए औरत

<p>भारतीय सिनेमा एक ऐसी जगह है जहाँ आमतौर पर लव स्टोरीज़ ही चलती आई हैं या फिर एक ऐसा हीरो जो सबकी नज़रे अपनी ओर खींच लेता है. </p><p>इसलिए कई किरदार कुछ नया करने की दौड़ में हमेशा शामिल रहते हैं. और ये दौड़ भारतीय सिनेमा में हमेशा रहती है.</p><p>कुछ अच्छा करने की इस दौड़ […]

<p>भारतीय सिनेमा एक ऐसी जगह है जहाँ आमतौर पर लव स्टोरीज़ ही चलती आई हैं या फिर एक ऐसा हीरो जो सबकी नज़रे अपनी ओर खींच लेता है. </p><p>इसलिए कई किरदार कुछ नया करने की दौड़ में हमेशा शामिल रहते हैं. और ये दौड़ भारतीय सिनेमा में हमेशा रहती है.</p><p>कुछ अच्छा करने की इस दौड़ में कई पुरुष किरदार महिला के किरदार निभाने में भी नहीं हिचके, जिनमें गोविंदा, रितेश देशमुख, आमिर खान, कमल हासन,आशुतोष राणा जैसे कई नाम शामिल हैं.</p><p>लेकिन अब इसी लिस्ट में एक नया नाम अक्षय कुमार का जुड़ने जा रहा है. हालांकि उन्होंने इससे पहले भी फ़िल्म ‘खिलाड़ी’ में एक महिला का किरदार निभाया था लेकिन वो उस महिला (अक्षय कुमार) पर आधारित नहीं था. उस फ़िल्म में गर्ल्स हॉस्टल में रहने के लिए अक्षय कुमार और दीपक तिजोरी लड़की बन गए थे. </p><p>लेकिन हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फ़िल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का पोस्टर जारी किया, जिसमें वे आंखों में काजल लगाते हुए दिख रहे हैं. इस के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि वे किसी महिला या किन्नर का किरदार निभाएंगे.</p><p><a href="https://twitter.com/akshaykumar/status/1129623007104835584">https://twitter.com/akshaykumar/status/1129623007104835584</a></p><p>जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पोस्टर साझा किया फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस नाराज हो गए. क्योंकि उनके बताए बिना ही फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया. </p><p>ये किरदार और कोई नहीं बल्कि उन पुरुष किरदार के हैं जिन्होंने एक महिला या किन्नर का किरदार निभाया.</p><p>जानते हैं ऐसे ही कुछ किरदारों के बारे में जानते हुए जिन्होंने पुरुष होते हैं महिला या किन्नर के किरदार में खूब वाह-वाही लूटी और भारतीय सिनेमा पर अपनी छाप हमेशा के लिए छोड़ दी. </p><h1>आशुतोष राणा</h1><p>आप 1999 की संघर्ष को ज़रा भी नहीं भूल पाएंगे, तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित संघर्ष में आशुतोष राणा ने किन्नर का किरदार निभा कर हर किसी की साँसे रोक दी थी. </p><p>फ़िल्म में आशुतोष राणा एक सनकी की भूमिका में नज़र आते हैं . यह फ़िल्म अपने समय की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. इस फ़िल्म के लिए आशुतोष राणा को बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला था.</p> <ul> <li><strong>ये भी पढ़ें-</strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-48168064?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">’एवेंजर्स’ की दीवानगी, पर ‘बाहुबली’ सब पर भारी </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-48105905?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">जब बसंती के तांगे के नीचे मरते-मरते बची रेशमा</a></li> </ul><h1>सदाशिव अमरापुरकर</h1><p>एक दौर था जब भारतीय सिनेमा के विलेन हीरो को कड़ी चुनौती देते थे. हिंदी सिनेमा में कई ऐसे विलेन हुए जिनका नाम आज भी सभी की ज़ुबान पर हैं.</p><p>ऐसा ही एक किरदार है 1991 की फ़िल्म ‘सड़क’ की महारानी का. सदाशिव अमरापुरकर ने ‘सड़क’ फ़िल्म में महारानी का किरदार निभाया था, जो एक विलेन की भूमिका का था. लेकिन उसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस रोल के लिए उन्हें अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.</p><h1>प्रशांत नारायणन</h1><p>बड़े परदे पर कई किरदार ऐसी छाप छोड़ जाते हैं कि कभी-कभी असल ज़िन्दगी में भी लोग उनसे डरा करते हैं.</p><p>’मर्डर-2′ में धीरज पांडे का किरदार निभाने वाले प्रशांत नारायणन ने अपनी एक्टिंग और अपने रोल से सबको डराया भी और फ़िल्म के विलेन की भूमिका बड़ी ही उम्दा तरीके से निभाई भी.</p><p><strong>कमल </strong><strong>हासन</strong></p><p>कमल हासन की ‘चाची 420’ फ़िल्म 1997 में आई थी, जिसमें कमल अपनी बेटी के लिए कामवाली बाई बनते हैं. उनकी पत्नी तब्बू अपने पति का घर छोड़कर अपने पिता के यहां रहने लगती है.दोनों की एक बेटी भी है जिसके साथ समय बिताने के लिए वे तब्बू के पिता अमरेश पुरी के घर में कामवाली बाई बन जाते हैं, जिन्हें सब चाची कह कर बुलाते हैं.</p><p>फ़िल्म को दर्शकों का खूब प्यार और साथ मिला. कमल हसन के किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि फ़िल्म का नाम सुनते ही उन्हें सबसे पहले कमल हासन का नाम याद आता है. </p><p>फिल्म में वे एक पावरफुल महिला के रूप में दिखते हैं जो कई गुंडों से अकेले ही लड़ जाती हैं.</p><h1>गोविंदा </h1><p>गोविंदा जब फ़िल्मों आते थे तो उनका एक अलग ही दौर था. उनके डांस, बोलने के ढ़ंग, नाचने के अंदाज पर लोग कायल हो गए थे.</p><p>वे नए नए किरदार में आते और उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ती जाती. ‘आंटी नंबर 1’ फ़िल्म 1998 में आई थी. वैसे तो कई फ़िल्मों में महिला का किरदार निभाया है लेकिन आंटी नंबर वन पूरी फ़िल्म उनेक इसी रोल पर आधारित थी.</p><p>दर्शकों को उनके द्वारा निभाया गया महिला का रोल काफ़ी पसंद किया जाने लगा.</p><p>भारतीय सिनेमा में जितने भी अभिनेता के किरदार आ जाए पर दिमाग में वही बैठते हैं जो कुछ अलग कर दिखते हैं. </p><p>अब चाहे वो 2013 की फ़िल्म ‘रज्जो’ में महेश मांजरेकर का किन्नर का किरदार हो या फिर 2013 में आई तिग्मांशु धूलिया की फ़िल्म ‘बुलेट राजा’ में रवि किशन का किन्नर का वाला किरदार और या फिर चाहे 1997 की फ़िल्म ‘तमन्ना’ में परेश रावल के किन्नर का किरदार. </p><p>इन सभी किरदारों ने दर्शकों को चौंका दिया था.</p><p>’लक्ष्मी बॉम्ब’ तमिल फ़िल्म ‘मुनी:2 कंचना’ की रीमेक है, जिसके निर्देशक राघव लॉरेंस हैं. </p><p>इस फ़िल्म में किआरा आडवाणी और आर माधवन भी नज़र आयेंगे. फ़िल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें