25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Exit Poll के रूझानों से शेयर मार्केट गुलज़ार

<p>एग्ज़िट पोल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत के रूझान और उनकी सत्ता में दोबारा ज्यादा सीटों के साथ आने के अनुमान के बाद बाद शेयर बाजारों में तेज़ी आ गई है.</p><p> सितंबर 2013 के बाद से ये पहली बार है जब एक दिन में स्टॉक मार्केट 3% से अधिक बढ़ गया.</p><p>एडलवाइस […]

<p>एग्ज़िट पोल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत के रूझान और उनकी सत्ता में दोबारा ज्यादा सीटों के साथ आने के अनुमान के बाद बाद शेयर बाजारों में तेज़ी आ गई है.</p><p> सितंबर 2013 के बाद से ये पहली बार है जब एक दिन में स्टॉक मार्केट 3% से अधिक बढ़ गया.</p><p>एडलवाइस सिक्योरिटीज़ लिमिटेड में रिसर्च एक्विटीज़ के प्रमुख आदित्य नारायण ने बताया, ”चुनावों के कारण बड़ी संख्या में नकदी इनवेस्ट नहीं किए जा रहे थे, आज बाज़ार में काफी आक्रामक निवेश किए गए हैं. ” </p><p>”चुनावों के नतीजों के आस-पास ये बाज़ार के लिए सबसे अच्छा दिन साबित हो सकता है.” </p><p>चार एग्ज़िट पोल बताते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 280 से 315 सीटें मिल सकती हैं.</p><p>सात चरण के मतदान रविवार को खत्म हुए, पांच सप्ताह के मतदान के बाद गुरुवार को मतों की गिनती की जाएगी. </p><p> एग्ज़िट पोल के अनुमान में मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी के दूसरे कार्यकाल की ओर आगे बढ़ता दिखाया जा रहा है. नतीजों को लेकर अनिश्चितता के कारण आज बाजारों में रौनक आ गई.</p><p>नारायण ने बीबीसी को बताया, ”एग्ज़िट पोल के नतीजों पर बाज़ार ने बहुत आक्रामक प्रतिक्रिया दिखाई है. लेकिन एग्ज़िट पोल पूरी तरह नहीं होते. जीत का पैमाना काफी महत्वपूर्ण है. लगभग सभी एग्ज़िट पोल में समान रुझान दिखाई दे रहे हैं. 23 वें पर उलट मामूली लगता है.”</p> <ul> <li><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48340719?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">क्या 1996 के सुरजीत साबित होंगे 2019 के चंद्रबाबू?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48330757?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">भारत के चुनावी नतीजों से पाकिस्तान को फर्क नहीं पड़ता, क्यों?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48323393?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">Exit Polls कैसे किए जाते हैं और कितने सही</a></li> </ul><p>एनएसई शेयर सूचकांक बाज़ार बंद होने तक 3.6 फ़ीसदी रहा, जबकि बीएसई सूचकांक 3.75% ज़्यादा रहा.</p><p>सोमवार को रुपया भी मजबूत हुआ, जो एक वक्त पर 1% बढ़कर 69.35 प्रति डॉलर हो गया. यह पांच महीनों में एक दिन में होने वाला सबसे बड़ा लाभ है. रुपया 0.7% बढ़ कर 69.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.</p><p>तेल की ऊंची कीमतों और वैश्विक जोखिमों के कारण भारतीय रुपया 2018 में लगातार दबाव में रहा है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें