34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अभिनंदन की वतन वापसी के बाद क्या-क्या होगा

<p>पाकिस्तान के कब्ज़े में मौजूद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को आज भारत को सौंपा जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा था कि उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा.</p><p>पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया था. इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भी 27 फरवरी को […]

<p>पाकिस्तान के कब्ज़े में मौजूद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को आज भारत को सौंपा जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा था कि उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा.</p><p>पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया था. इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भी 27 फरवरी को भारत पर हवाई कार्रवाई की थी. </p><p>भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. इसमें अभिनंदन मिग 21 लेकर उड़े थे लेकिन पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स के हमले में विमान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में गिर गया. </p><p>यहां अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. इसके बाद से उन्हें वापस लाने के लिए भारत की तरफ से प्रयास चल रहे थे.</p><p>विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर से भारत लाया जा रहा है. उनके माता-पिता भी उन्हें लेने वाघा बॉर्डर लेने जा रहे हैं. जिनेवा कन्वेंशन के तहत किसी भी युद्धबंदी को एक हफ़्ते के अंदर रिहा करना होता है और उसे एक तय प्रक्रिया के अनुसार उसके देश को सौंपा जाता है. </p><p>अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने से पहले और बाद में क्या-क्या प्रक्रिया होगी इसके बारे में <strong>बीबीसी </strong><strong>संवाददाता गुरप्रीत सैनी</strong> ने बात की <strong>मेजर जनरल राज मेहता </strong>से. उन्होंने जो कुछ बताया, वो इस प्रकार है- </p><p><strong>सबसे पहले </strong><strong>होगी मेडिकल जांच</strong></p><p>सबसे पहले इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी अभिनंदन को अपने साथ ले कर जाएगी और उनकी पूरी जांच की जाएगी. ये जांच ये आंकने के लिए किया जाएगा कि उन्हें किसी तरह का जिस्मानी नुकसान तो नहीं हुआ है. </p><p>उन्हें किसी तरह के कोई ड्रग्स दिये गये हों और शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना दी गई हो, तो जिनेवा कन्वेंशन के तहत जांच करना ज़िम्मेदारी बनती है. इसके दस्तावेज़ तैयार किये जाएंगे और उसके बाद भारतीय वायु सेना को सुपुर्द किए जाएंगे. </p><p>भारत आने के बाद वायु सेना अपनी मेडिकल टीम से सबसे पहले उनकी 100 प्रतिशत जांच कराएगी. अब तक इसके लिए उनके विशेषज्ञ नियुक्त भी कर दिए गए होंगे. </p><p>उसके बाद विंग कमांडर से बातचीत होगी. इंटेलिजेंस डीब्रीफिंग होगी कि आपके साथ क्या हुआ, कैसा हुआ, वो पूरी तहकीकात की जाएगी. </p><p>पाकिस्तान में कैसा व्यवहार हुआ, उन्होंने क्या पूछा और क्या बातचीत हुई, ये सब कार्रवाई होगी. फिर सरकार को रिपोर्ट पेश किया जाएगी. </p><p>अगर भारत ये सोचता है कि कुछ आपत्तिजनक चीजें हुई हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47389019">विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में अब तक ये पता है</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47401801">भारत, पाकिस्तान के दावे और वर्तमान स्थिति</a></li> </ul><h3>अभिनंदन कौन हैं?</h3><p>अभिनंदन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं. उनके पिता भी एयरफ़ोर्स में ही थे और उनके भाई भी एयरफ़ोर्स में ही हैं. अभिनंदन 2004 में सेना में शामिल हुए थे.</p><p>अभिनंदन के पाकिस्तान के क़ब्ज़े में आने पर भारत के सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी.</p><p>उनके जो शुरुआती वीडियो पाकिस्तान से आए थे उनमें वो ज़ख़्मी दिख रहे थे और उनके चेहरे पर ख़ून फैला हुआ था.</p><p>वहीं, एक वीडियो में अभिनंदन को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे थे. एक अन्य वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी थी और वो कह रहे थी, &quot;मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है. मेरा सर्विस नंबर 27981 है. मैं एक फ्लाइंग पायलट हूं और मैं हिन्दू हूं.&quot;</p><p>इसके बाद पाकिस्तान की ओर से एक वीडिया जारी किया गया था जिसमें अभिनंदन कह रहे थे कि पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है और वो पूरी तरह ठीक हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें