26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दुनिया के सबसे क्यूट कुत्ते की ‘दिल टूटने से’ मौत

<p>सोशल मीडिया के स्टार 12 वर्षीय पॉमेरियन कुत्ते बू की मौत हो गई है. </p><p>इस कुत्ते के मालिकों का कहना है कि 2017 में अपने सबसे प्यार दोस्त ‘बडी’ की मौत के बाद से ही उसे दिल से जुड़ी दिक़्क़तें होनें लगीं थीं.</p><p>बू के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा, &quot;हमें लगता है कि जब […]

<p>सोशल मीडिया के स्टार 12 वर्षीय पॉमेरियन कुत्ते बू की मौत हो गई है. </p><p>इस कुत्ते के मालिकों का कहना है कि 2017 में अपने सबसे प्यार दोस्त ‘बडी’ की मौत के बाद से ही उसे दिल से जुड़ी दिक़्क़तें होनें लगीं थीं.</p><p>बू के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा, &quot;हमें लगता है कि जब बडी ने हमें छोड़ा तो बू का दिल वास्तव में टूट गया.&quot;</p><p>फ़ेसबुक पर बू को डेढ़ करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं, वो कई बार टीवी पर भी दिखा और उसने अपने नाम से एक किताब भी लिखी- बू- द लाइफ़ ऑफ़ वर्ल्ड्स क्यूटेस्ट डॉग.</p><p>बू और उसका सबसे प्यारा दोस्त बडी 11 सालों तक साथ रहे. बडी की सितंबर 2017 में चौदह साल की उम्र में मौत हो गई.</p><p>बू के मालिकों का कहना है कि उसकी मौत शनिवार को रात में नींद के दौरान हो गई. </p><p>बू के मौत से सिर्फ़ उसके मालिकों के ही नहीं बल्कि प्रसंशकों के दिल भी टूट गए हैं. </p><p><a href="https://www.facebook.com/Boo/photos/a.341587763253/10157219683268254/?type=3">https://www.facebook.com/Boo/photos/a.341587763253/10157219683268254/?type=3</a></p><p>उन्होंने लिखा, &quot;लेकिन हमें ये जानकर आराम मिल रहा है कि बू को अब पीड़ा या परेशानी में नहीं रहना होगा.&quot;</p><p>&quot;हम जानते हैं कि सतरंगी पुल के उस पार बडी उसे सबसे पहले मिलेगा और वो दोनों लंबे समय बाद एक-दूसरे से मिलकर बहुत ख़ुश होंगे.&quot;</p><p>उन्होंने लिखा, &quot;बू, हम अपने दिल की गहराइयों से तुमसे प्यार करते हैं और जब तक हम दोबारा नहीं मिलते हम तुम्हारी कमी महसूस करेंगे. बडी के साथ ख़ूब मौज करो और जहां भी रहो प्यारी शरारतें करते रहो.&quot;</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/BkSvd-IApq3/?utm_source=ig_embed">https://www.instagram.com/p/BkSvd-IApq3/?utm_source=ig_embed</a></p><p>अपने बारे में किताब रिलीज़ करने के अलावा बू कई सेलिब्रिटी से मिलें, एक अमरीकी एयरलाइन के एंबेसडर रहे और कई अमरीकी टीवी शो में भी दिखे.</p><p>बू के मालिकों का कहना है कि बू के बहुत से चाहनों वालों ने उन्हें पत्र लिखे और बताया कि किस तरह उसने उनके दिनों को खुशहाल बना दिया. </p><p>&quot;और इस सब का मक़सद यही था. बू ने दुनियाभर के लोगों को ख़ुशियां दीं.&quot;</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें