36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मंत्री रामनारायण मंडल ने बरौंधिया पहुंच जताया शोक

कटोरिया : बांका सांसद गिरिधारी यादव की मां जगती देवी के निधन पर शोक जताने के लिये गुरुवार को बिहार के भूमि सुधार व राजस्व विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल बरौंधिया गांव पहुंचे. यहां सांसद के पैतृक घर पर मंत्री श्री मंडल ने सांसद की दिवंगत मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा […]

कटोरिया : बांका सांसद गिरिधारी यादव की मां जगती देवी के निधन पर शोक जताने के लिये गुरुवार को बिहार के भूमि सुधार व राजस्व विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल बरौंधिया गांव पहुंचे. यहां सांसद के पैतृक घर पर मंत्री श्री मंडल ने सांसद की दिवंगत मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. मंत्री के साथ चल रहे एनडीए नेताओं व समर्थकों ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

मंत्री ने सांसद गिरिधारी यादव व उनके अनुज लालधारी यादव के साथ करीब एक घंटा का वक्त बिताया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार दास, एसडीपीओ मदन कुमार आनंद, कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम, कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार, हीरो शोरूम के प्रोपराइटर रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, समाजसेवी अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना भगत, खादी ग्राम उद्योग के मनोज कुमार, भाजपा नेता ढुलढुल सिंह, कटोरिया मंडल अध्यक्ष आशीष चौधरी, बाराहाट मंडल अध्यक्ष सुभाष साह, हीरालाल मंडल, अविनाश कुमार सिंह, मुखिया पप्पू दास, वीरेंद्र दास, विनोद चौधरी, जगदीश यादव, ब्रम्हदेव सिंह यादव, रूपक चौधरी, राजीव यादव, श्री यादव आदि मौजूद थे.
ज्ञात हो कि गत 10 दिसंबर मंगलवार की शाम सांसद की मां जगती देवी (90वर्ष) का निधन पटना स्थित आवास पर हो गया था. बुधवार को पैतृक गांव से सटे डढ़वा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि वे लगातार श्राद्ध भोज व पूजा-पाठ पर होने वाले फिजूल खर्ची का विरोध करते रहे हैं. आज तक किसी श्राद्ध भोज में शामिल भी नहीं हुए हैं. मां के निधन पर श्राद्ध-भोज में लाखों रुपये खर्च करने की बजाय उन्होंने अपनी दिवंगत मां जगती देवी के नाम पर स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.
कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया व चांदन के बीच में ही स्कूल खोला जायेगा. जिसमें क्षेत्र के लोग शिक्षा ग्रहण कर समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकेंगे. श्राद्ध-कार्यक्रम में सिर्फ पैतृक गांव के लोग ही आमंत्रित रहेंगे.
बांका से बरौंधिया जाने के क्रम में मंत्री रामनारायण मंडल का काफिला कुछ देर के लिये कटोरिया बाजार के बांका रोड में भी रूका. यहां उन्होंने अपने समर्थकों व स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. साथ ही विभिन्न मुद्यों पर विचार-विमर्श भी किया.
इस मौके पर एसडीपीओ मदन कुमार आनंद, इंस्पेक्टर एमएम आलम, बीडीओ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार दास, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना भगत, मंडल अध्यक्ष आशीष चौधरी, प्रमोद चौधरी, अमित कुमार साह, विनोद चौधरी, सुरेंद्र भगत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें