23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भगवान महावीर की जयंती पर निकाली गयी प्रभात फेरी

बौंसी : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन समुदाय ने बुधवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली. महावीर स्वामी के जयकारों से मंदार क्षेत्र गुंजायमान हो गया. स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधन के तत्वाधान में प्रभातफेरी निकाली गयी जो बौंसी स्थित कार्यालय मंदिर से निकलकर गांधी चौक, मारवाड़ी गली, दुमका रोड, हनुमान चौक होते हुए […]

बौंसी : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन समुदाय ने बुधवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली. महावीर स्वामी के जयकारों से मंदार क्षेत्र गुंजायमान हो गया. स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधन के तत्वाधान में प्रभातफेरी निकाली गयी जो बौंसी स्थित कार्यालय मंदिर से निकलकर गांधी चौक, मारवाड़ी गली, दुमका रोड, हनुमान चौक होते हुए वापस पापहारिणी रोड स्थित मनोहर उद्यान बारामती मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई.

भगवान महावीर के 2618वां जन्म जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी के माध्यम से महावीर स्वामी के दिव्य संदेश ‘जियो और जीने दो’, ‘अहिंसा परमो धर्म:’ जैसे अनेक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया गया. साथ ही जैन अनुयायियों ने वातावरण को अहिंसामय बनाने का संदेश दिया. हर्षोल्लास पूर्वक भगवान महावीर के जयकारों के बीच जैन समाज पंचरंगा जैन ध्वज लहराते हुए भजन करते चल रहे थे.
प्रभातफेरी के बाद दिगंबर जैन मंदिर में जैन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा व विशेष पूजन-अर्चना किया. क्षेत्र प्रबंधक पवन कुमार जैन ने बताया कि महावीर स्वामी कठोर त्याग-तपस्या द्वारा अपनी समस्त इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर निर्वाण को प्राप्त किये थे.
इस अवसर पर मंदारगिरी सिद्ध क्षेत्र में अल्पाहार का वितरण किया गया. महावीर जयंती के मौके पर स्थानीय नगरवासी सहित उपप्रबंधक राकेश जैन, पंकज जैन, उपेंद्र जैन, सोमू जैन, शैलेश जैन, चंदा जैन, अनिल जैन, सत्यम जैन, शिल्पी जैन, प्रीति जैन, रेणु जैन, मिथलेश, अरविंद समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें