25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खेलिये, आगे बढ़िये : पुतुल

आयोजन. पूर्व सांसद ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कटोरिया : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में जब देश का झंडा उंचा उठता है. देश का राष्ट्रगान बजता है. तो पूरे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इसलिए खूब खेलिये और आगे बढि़ये. प्रोत्साहन के लिये हर संभव सहयोग भी किया जायेगा. […]

आयोजन. पूर्व सांसद ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

कटोरिया : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में जब देश का झंडा उंचा उठता है. देश का राष्ट्रगान बजता है. तो पूरे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इसलिए खूब खेलिये और आगे बढि़ये. प्रोत्साहन के लिये हर संभव सहयोग भी किया जायेगा. उक्त बातें गुरूवार को धनुवसार पंचायत के हरिपुर ग्राउंड पर दो दिवसीय जीबीएच स्पोर्टिंग क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सह पूर्व सांसद सह भाजपा नेत्री पुतुल कुमारी ने कही.
उन्होंने कहा कि चीन के बीजींग में आयोजित ओलंपिक में जब भारत की ओर से निशानेबाजी में अभिनव बिंद्रा को पहला गोल्ड मेडल मिला था. तो खुशी से दादा (पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह) झूमने लगे थे. उन्होंने कहा कि खेल में मेहनत करने वाले खिलाड़ी को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है. युवाओं के ऊर्जा व गर्म खून को खेल सही दिशा में ले जाता है. क्षेत्र के उर्जावान खिलाडि़यों को भी सही दिशा व प्रोत्साहन की जरूरत है. पूर्व सांसद ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. फिर फुटबॉल में किक लगा कर मैच का शुभारंभ की. मैदान पर ही राष्ट्रगान का भी सामूहिक गायन हुआ.
इस मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, चंदन सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सिंधु प्रताप सिंह, भोला यादव, खुर्शीद आलम, आशीष चौधरी, संतोष सुमन, सन्नी चौधरी, राकेश सिंह, गुड्डु सिंह, दीपक सिंह, रमेश साह, वीणा हेंब्रम, राजकुमार दास, देवराज सहाय, पांडव शर्मा, मनोज हेंब्रम, अर्जुन मरांडी, अजीत हांसदा, राजेंद्र मुर्मू, पंकज गुप्ता, अरूण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, हरेश यादव, विद्यानंद साह, बालमुकुंद दास, राकेश शर्मा, भोला मरांडी, आरएसएस के आशीष कुमार आदि मौजूद थे.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज : हरिपुर ग्राउंड पर आयोजित जीबीएच स्पोर्टिंग क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 दिसंबर शुक्रवार को खेला जायेगा. गुरूवार को सोलह टीमों के बीच कुल आठ मैच खेले गये. रोमांचक मुकाबले में मेहियासीमर ने बेलहरिया, लौगांय ने जनकपुर, हिरणाटांड़ ने पहाड़पुर, नैयाडीह ने खिजुरिया, हिरणखुरी ने मंजीरा, नारायणडीह ने डुमरिया, तेतरकोला ने अलकजरा व लेदमा टीम ने मोदीकुरा को पराजित किया. मैच में रेफरी की भूमिका चुनुलाल मुर्मू व नागो मुर्मू ने निभायी. जबकि कोमेंटी दिनेश मुर्मू ग्राम आकाकुरा ने की. आयोजन को सफल बनाने में मनोज हेंब्रम, पांडव शर्मा, अजीत हांसदा, अर्जुन मरांडी, राजेंद्र मुर्मू, चंद्रशेखर मरांडी, सुभाष टुडु, चंद्रदेव मरांडी, नीलमोहन मुर्मू, विनोद हेंब्रम, कृष्णा हेंब्रम, बालकिशोर मुर्मू, रमेश टुडु, भगवान मरांडी, रविलाल मरांडी, राकेश मुर्मू, महालाल मुर्मू, अनिल मुर्मू, सुनील मुर्मू आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
कई गांवों का भी किया दौरा
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी गुरूवार की सुबह सबसे पहले कटोरिया बाजार के सूइया रोड स्थित संत जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर ध्रुव कुमार सिंह के आवास पर पहुंची. इसके बाद मुक्ति निकेतन पहुंच कर संस्थापक अनिरूद्ध प्रसाद सिंह से भी मुलाकात की. धनुवसार पंचायत के लहरनियां गांव के दर्वे टोला गांव के लोगों की बिजली व राशन की समस्याओं से भी पूर्व सांसद रूबरू हुई. मौके से बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर समस्या का निदान भी किया. इसके बाद वे बंदरी गांव में बमबम कुमार मिश्र व रेवा यादव के घर पहुंच कर पीडि़त परिजनों को सांत्वना दी. सिताने गांव स्थित सुरेंद्र सिंह के आवास पर भी क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सिकंदर सिंह, रामजी सिंह, बमबम मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें