32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे दस लाख, फिर हुआ ठगी का एहसास

बांका/ शंभुगंज: सेना में नौकरी के नाम पर ठग गिरोह के द्वारा दो युवकों से दस लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. महिसौता गांव के राज कुमार सिंह नेपौकरी पंचायत के गढ़ी मोहनपुर गांव के संजीत कुमार सिंह, सजीत कुमार, रंधीर सिंह, मुनमुन सिंह एवं सुमन कुमार के खिलाफ थाना में ठगी […]

बांका/ शंभुगंज: सेना में नौकरी के नाम पर ठग गिरोह के द्वारा दो युवकों से दस लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. महिसौता गांव के राज कुमार सिंह नेपौकरी पंचायत के गढ़ी मोहनपुर गांव के संजीत कुमार सिंह, सजीत कुमार, रंधीर सिंह, मुनमुन सिंह एवं सुमन कुमार के खिलाफ थाना में ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी है. राज कुमार ने बताया कि इन ठग गिरोह के द्वारा आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठगी कर ली गयी है.
करीब नौ माह पूर्व गिरोह के संजीत कुमार, मुनमुन सिंह पुराने रिश्तेदारी का हवाला देकर गांव पहुंचे. उनके साथ आये सुमन कुमार को सेना का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने का झांसा देने लगे और प्रति अभ्यर्थी से पांच लाख देने पर एक माह के अंदर आर्मी में नौकरी देने की बात कहकर शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करा लिया. नौ मई 2019 को संजीत के एसबीआई खाता में पहले 45 हजार जमा किये, इसके बाद बारी-बारी से यूको और इलाहाबाद बैंक में चार लाख रुपये जमा कर दिये. कुछ दिन के बाद इन ठग गिरोह ने कोलकता बुलाकर एक आर्मी शिविर में दो दिनों तक घुमाया. संजीत ने फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति वेरीफिकेशन कागजात थाना भी भिजवा दिया. यह देख शेष बचे रकम भी संजीत के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया, इसके बाद संजीत सहित अन्य लोगों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. ठगी का एहसास हुआ तो गढ़ीमोहनपुर पहुंचे और राशि लौटाने का दबाव बनाया, इसपर संजीत कुमार भड़क गये और राशि की मांग करने पर जान मारने की धमकी देने लगा, इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें