28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Maruti Suzuki की ये गाड़ियां हुईं 10,000 रुपये तक महंगी

Maruti Suzuki Cars Price Hike : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India, MSI) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है. कंपनी ने सोमवार को […]

Maruti Suzuki Cars Price Hike : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India, MSI) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं.

कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है.

इसमें (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) पर 4.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. नये दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गये हैं. अॉल्टो (Alto) मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये; एस प्रेसो (S Presso) के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये; वैगन आर (Wagon R) में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है.

कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन (MUV) अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये; बलेनो (Baleno) की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और एक्सएल6 (XL6) के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है. बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं.

फिलहाल, कंपनी शुरुआती स्तर की अाॅल्टो कार (Alto Car) से लेकर प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल6 (MUV XL6) तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है. जहां अॉल्टो की शुरुआती कीमत 2.89 लाख रुपये है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें