33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Honda ने भारत में लांच किया नया स्कूटर, यहां जानें कीमत और खूबियां

जापानी ऑटो मेकर कंपनी होंडा ने अपने डियो स्कूटर का डीलक्स वेरिएंट भारतीय बाजार में लांच किया है. कंपनी का दावाहै कि यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. होंडा ने नये Dio 2018 स्कूटर को भारत में कई नये अपडेट्स के साथ लांच किया है. 2018 Honda Dio स्कूटर में नये […]

जापानी ऑटो मेकर कंपनी होंडा ने अपने डियो स्कूटर का डीलक्स वेरिएंट भारतीय बाजार में लांच किया है. कंपनी का दावाहै कि यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

होंडा ने नये Dio 2018 स्कूटर को भारत में कई नये अपडेट्स के साथ लांच किया है. 2018 Honda Dio स्कूटर में नये फीचर्स और कलर्स दिये गये हैं.

Honda Dio 2018 में 109.19cc सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड BS IV इंजन दिया गया है, जो 8bhp का पावर और 8.91Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को V मैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 83km/h बतायी जा रही है.

बात करें कीमत की, तो नये Dio 2018 स्कूटर की शुरुआती कीमत 50,296 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है. Honda Dio 2018 के बेस वेरिएंट की कीमत 50,296 रुपये.

Honda Dio STD मॉडल की कीमत 51,292 रुपये और Honda Dio DLX वेरिएंट की कीमत 53,292 रुपये रखी गयी है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं. यह नये चार कलर ऑप्शंस – डैजल येलो मेटालिक, मैट ग्रे एक्सी मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक और पर्ल इग्निस ब्लैक उपलब्ध में है. साथ ही, इसमें नया बॉडी ग्राफिक्स भी दिया गया है.

होंडा का यह वेरिएंट डियो डीलक्स बेस वेरिएंट से 3,000 रुपये महंगा है और यह लाइन अप में अब टॉप पर है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

मालूम हो कि होंडा डियो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर स्कूटर रहा है. भारत में इसका मुकाबला यामाहासिग्नस रे जेड, हीरो माएस्ट्रो एज, सुजुकी लेट्स और टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर्स से होगा.

2018 Dio स्कूटर के कुछ और फीचर्स की बात करें, तो इसमें पोजिशन लैंप के साथ LED हेडलैम्प, LED डेटाइम रनिंग लाइट, ECO स्पीड इंडीकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4 इन 1 लॉक और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. साथ ही,इसमें ट्यूबलेस टायर्स और ड्रम ब्रेक्स दिये गये हैं.

2018 Honda Dio DLX अब चार नए कलर ऑप्शन- डैजल येलो मेटालिक, मैट ऐक्सिस ग्रे मेटालिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक और पर्ल इग्नीस ब्लैक उपलब्ध है. साथ ही इसमें नया बॉडी ग्राफिक्स भी दिया गया है.

नए स्कूटर के कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें पोजिशन लैम्प के साथ LED हेडलैम्प, LED डेटाइम रनिंग लाइट, ECO स्पीड इंडीकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4 इन 1 लॉक और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. साथ ही 2018 Honda Dio में ट्यूबलेस टायर्स और ड्रम ब्रेक्स दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें