27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

औरंगाबाद में अधिवक्ता ने विधि संघ की छत से लगायी छलांग, गंभीर

औरंगाबाद कार्यालय : न्यायालय में एक वरीय अधिवक्ता के साथ मारपीट के बाद बार एसोसिएशन की सदस्यता गंवा चुके अधिवक्ता अभय कुमार सिंह उर्फ सिरंग ने विधि संघ के ऊपरी तल्ले से सोमवार को छलांग लगा दी. इससे कोर्ट परिसर में सनसनी मच गयी. गंभीर हालत में श्री सिरंग को अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंचाया. […]

औरंगाबाद कार्यालय : न्यायालय में एक वरीय अधिवक्ता के साथ मारपीट के बाद बार एसोसिएशन की सदस्यता गंवा चुके अधिवक्ता अभय कुमार सिंह उर्फ सिरंग ने विधि संघ के ऊपरी तल्ले से सोमवार को छलांग लगा दी. इससे कोर्ट परिसर में सनसनी मच गयी. गंभीर हालत में श्री सिरंग को अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर

औरंगाबाद में अधिवक्ता ने…
होने पर बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पता चला है कि छत से कूदने वाले अधिवक्ता अपने साथ एक सुसाइड नोट भी रखे हुए थे. सुसाइड नोट में खुद के साथ हुए अन्याय का जिक्र किया गया है. हालांकि, सुसाइड नोट होने से परिजनों व अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर इन्कार किया है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले तक अधिवक्ता अभय कुमार सिंह उर्फ सिरंग बार एसोसिएशन के सदस्य हुआ करते थे. एक अधिवक्ता से मारपीट होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी. बताया जाता है कि कुछ दिनों तक मारपीट के अारोप में सिरंग जेल में भी बंद रहे थे. जेल से छूटने के बाद अपनी सदस्यता बहाल कराने के लिए न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे थे. सोमवार की सुबह अधिवक्ता सिरंग काफी देर तक न्यायालय में ही दिखे थे.
अपनी सदस्यता बहाल करवाने के लिए विधि संघ से लेकर अन्य अधिवक्ताओं से लगातार बातचीत कर रहे थे. इस बीच, वह संघ भवन की छत के ऊपर गये और फिर फाइल व डायरी फेंकते हुए छलांग लगा दी. अस्पताल में मीडिया को श्री सिरंग ने बताया कि एक अधिवक्ता के इशारे पर उन्हें बार एसोसिएशन से निकाला गया. बैठने का स्थान भी छिन लिया गया. जब न्याय नहीं मिल रहा था, तो अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए छत से कूद पड़ा. पहले के विवाद से काफी डिप्रेशन में था और वह जबरन थोपा गया था.
क्या कहते हैं अध्यक्ष : जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि अभय कुमार सिंह उर्फ सिरंग वकालतखाना आये हुए थे. उनका कहना था कि रद्द सदस्यता को वापस लिया जाये. उनसे कहा गया कि संघ के लोगों से इस मसले पर बात की जायेगी और सदस्यता दिलाने की पहल की जायेगी. कुछ ही देर बाद बात-बात में ही छत पर गये और वहां से छलांग लगा दी.
बार एसोसिएशन की सदस्यता रद्द किये जाने से थे दुखी सदस्यता बहाल करने की कर रहे थे मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें