37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दहेज लेनेवालों की जेल में होगी जगह

जागरूकता. दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर निकाली बाइक रैली, डीएम बोले कहा, आओ मिल कर बढ़ायें कदम, दहेज न लेंगे ठान लें हम सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए किया प्रेरित औरंगाबाद शहर : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय के खेल […]

जागरूकता. दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर निकाली बाइक रैली, डीएम बोले

कहा, आओ मिल कर बढ़ायें कदम, दहेज न लेंगे ठान लें हम
सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए किया प्रेरित
औरंगाबाद शहर : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय के खेल मैदान से भव्य बाइक रैली निकाली गयी. शिक्षकों एवं जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा निकाले गये जागरूकता रैली में खुद जिलाधिकारी कंवल तनुज शामिल होकर लोगों को जागरूक किया. डीएम खुद बाइक पर हेलमेट लगाकर रैली में शामिल हुए. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बिना दहेज के शादी करने की अपील की. रैली रवाना होने से पहले जिलाधिकारी ने सभी को दहेज न लेने एवं बाल विवाह न करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि दहेज लेना अपराध है.
दहेज प्रथा रहने के कारण कई गरीब परिवार अपनी बेटियों को धरती पर आने से पहले ही मार देते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे संस्कृति में बेटियां मां एवं शक्ति के रूप में पूजी जातीं हैं, लेकिन दूसरी तरफ दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथा के कारण इन्हें मारा-पिटा जाता है. यहां तक की इनकी हत्या कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अभियान चला रखी है, सभी की भागीदारी होगी तभी अभियान सफल होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस अभियान को सभी लोग मिल कर सफल बनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी दहेज लेकर शादी करेंगे या बाल विवाह करेंगे तो इसमें शामिल सभी लोग जेल जायेंगे. उन्होंने कहा कि कम उम्र में बेटियों की शादी करने के बजाये उसे पढ़ाये. बेटियां भी आज कई उंची मुकाम पर पहुंच कर नाम रोशन कर रही हैं. इसके बाद डीडीसी संजीव कुमार ने हरी झंड़ी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया. जागरूकता रैली गेट स्कूल के मैदान से निकलकर महाराजगंज रोड के रास्ते चतरा मोड़ तक गयी. वहां से पुन: उसी रास्ते से होते हुए पुलिस लाइन केंद्र पहुंची. इस दौरान शामिल लोगों ने कम उम्र की शादी रोकों जीवन की बर्बादी रोके, बिटियां मेरी अभी पढ़ेंगी शादी की सूली नहीं चढ़ेंगी, 14 साल की बिटिया है लगाओ न तुम फेरे कंधों पर बस्ता दे दो जायेगी स्कूल सुबह सबेरे, बैंड बाजा बराती पंडित और सराती, सब होंगे बाल विवाह कानून के दोषी आदि नारा लगायें. रैली रवानगी के मौके पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, एसडीपीओ पीएन साहू, वरीय उपसमाहर्ता सीमा कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार, महिला संरक्षण पदाधिकारी कांति कुमारी, सदर बीईओ सुरेंद्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल, कार्यक्रम समन्वयक डा़ निरंजय कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों के एमओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें