33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

समय है कि हर योग्य करें लोकतंत्र में भागीदारी

बर्नपुर : पायल पीस फाउंडेशन (बर्नपुर) ने हुसैन नगर के जलसा मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मेयर सह तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने ने किया. श्री तिवारी ने कहा कि जो समाज का माहौल है, वह काफी चुनौतीपूर्ण है. अब समय आ गया है कि समाज के हर […]

बर्नपुर : पायल पीस फाउंडेशन (बर्नपुर) ने हुसैन नगर के जलसा मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मेयर सह तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने ने किया. श्री तिवारी ने कहा कि जो समाज का माहौल है, वह काफी चुनौतीपूर्ण है.

अब समय आ गया है कि समाज के हर योग्य तथा जिम्मेवार व्यक्ति को इस गणतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी करनी होगी. गणतांत्रिक व्यवस्था की आलोचना करने वाले से कोई परिवर्तन नहीं आयेगा. इसमें परिवर्तन लाने के लिए अच्छे लोगों को अपनी भागीदारी की पहल करनी होगी. किसी विद्वान ने कहा है कि यदि योग्य लोग अपनी भागीदारी नहीं निभाएंगे तो अयोग्य व्यक्ति उनपर शासन करेंगे.
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि नइम अख्तर (बुरहानपुर), सुनिल कुमार तंग (सिवान), श्यामल मजूमदार (यूपी), सदारत शाहीन इलाहाबादी, प्रो अनवर इराज (कटिहार), निजामत शंकर कैमूरी, हासिम फिरोजबादी, संपत सरल (राजस्थान), चांदनी शबनम, सुशघल साहिल ( गोड्डा), पवन बांके बिहारी ( आसनसोल) शामिल थे.
इस हास्य कवि सम्मेलन तथा मुशायरे ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, पूर्व विधायक सोहराब अली, मेयर परिषद् सदस्य मीर हासिम, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद जफर अली खान, आइएसपी के डीजीएम एमई शम्सी आदि मौजूद थे. फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद इम्तियाज अहमद, संयोजक मनोवर हुसैन, सुजीत सिंह, परवेज कासमी, सैयद अफताब अहमद, मोहम्मद इशहाक, मोहम्मद तनवीर अंसारी, सैयद सादाब, कैसर खान, रिजवान खान, आजाद खान, सैयद महफजुल हसन ( मोनू),.मोहम्मद जलील, शेखर सिंह, एनुल हक आलम आदि ने सक्रिय योगदान दिया.
आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच का कवि सम्मेलन आयोजित
बर्नपुर. आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच ने विजया मिलन सामारोह के दौरान ध्रुवडंगाल डीएसए ग्राउंड में कवि सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने शुभारंभ किया.
आसनसोल जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिलचंद दास, आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच पश्चिम बंगाल संयोजक तारकेश्वर दुबे, डीआइ अजय पाल, एमएमआइसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, महासचिव रामाधार सिंह, अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सहति दास आदि उपस्थित थे. कवि पवन बांके बिहारी, पंकज श्रीवास्तव, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद इम्तियाज अहमद, प्रहलाद चौधरी सरल, मोहम्मद तसलीम अख्तर आदि ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें