27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रानीगंज में महावीर अखाड़ा में कड़ी सुरक्षा

रानीगंज : प्रशासन के लगातार प्रयास के बाद भी ऐतिहासिक महावीर झंडा अखाड़ा में इस वर्ष मात्र छह अखाड़ा ही शामिल होंगे. 14 अक्तूबर को अखाड़ा निकलेगा. बालक समिति, मोलडांगा, महाराणा प्रताप क्लब, बस स्टैंड, खाकी बाबा मंडली महावीर अखाड़ा, हटिया तालाब, शालडांगा बजरंग क्लब, शालडांगा, हरिजन कल्याण समिति, कीर्तनियापाड़ा, गोपालबांध, सर्वना यादवपाड़ा शामिल हैं. […]

रानीगंज : प्रशासन के लगातार प्रयास के बाद भी ऐतिहासिक महावीर झंडा अखाड़ा में इस वर्ष मात्र छह अखाड़ा ही शामिल होंगे. 14 अक्तूबर को अखाड़ा निकलेगा. बालक समिति, मोलडांगा, महाराणा प्रताप क्लब, बस स्टैंड, खाकी बाबा मंडली महावीर अखाड़ा, हटिया तालाब, शालडांगा बजरंग क्लब, शालडांगा, हरिजन कल्याण समिति, कीर्तनियापाड़ा, गोपालबांध, सर्वना यादवपाड़ा शामिल हैं.

दाल पट्टी रक्षा काली अखाड़ा कमेटी के सदस्य अपने मोहल्ले में ही अखाड़ा खेलेंगे. महावीर झंडा को लेकर शनिवार को रानीगंज थाना परिसर में बैठक हुई.
थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने बताया कि विभिन्न अखाड़ा दलों के साथ कई पुलिसकर्मी सुरक्षा के दृष्टिकोण से दल के साथ रहेंगे. कैंप एनएसबी रोड स्थित मारवाड़ी सनातन विदयालय के सामने बनेगा. प्रशासनिक अधिकारी, निर्णायक मंडली तथा शहर के गणमान्य शख्सियत मौजूद रहेंगे. बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाली कमेटियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
बिभिन्न मार्गों के चौराहों पर बैरिकेड लगायी जायेगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर की चौकसी पुलिसकर्मी तथा ड्रोन कैमरा एवं अन्य अत्याधुनिक कैमरों से की जायेगी. पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारी इस पर नजर रखेंगे. कैंप स्थल के सामने अखाड़ा दल के खिलाड़ी 10 मिनट तक अपना करतब दिखायेंगे.
महावीर व्यायाम समिति, नव युवक संघ, हाटतला तथा हरिश्चन्द्र क्लब ने महावीर अखाड़ा नहीं निकालने का निर्णय लिया है, हालांकि अखाड़ा निकालने को लेकर इन कमेटियों पर प्रशासनिक दवाब है.
बीते वर्ष रामनवमी में हुए विवाद को देखते हुए प्रशासन ने शहर में शांति तथा आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए बीते वर्ष शिशुबगान स्थित रोबिन सेन स्टेडियम में अखाड़ा कमेटियों ने अपने करतब दिखाये थे. बीते वर्ष भी यह कमेटी महावीर अखाड़ा में शामिल नहीं हुई थी.
परंपरा के अनुसार लखी पूजा के दिन 13 अक्तूबर को अखाड़ा दल के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में खेल का अभ्यास करेंगे. 14 अक्तूबर को पूर्ण रूप से अखाड़ा निकलेगा. मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के द्वारा मेडिकल कैंप एवं सामाजिक संस्था फ्रेंड्स क्लब के द्वारा प्याऊ लगाया जायेगा. सामाजिक संस्था सुरक्षा बेहतर प्रदर्शन करने वाली कमेटियों को पुरस्कृत करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें