27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मेयर के नेतृत्व में निकले बर्नपुर के 14 अखाड़े

विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों का हैरतअंगेज प्रदर्शन, बाजी लड़कियों के हाथ काला झरिया दामोदर नदी घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जमन, लगे सेवा शिविर बर्नपुर : दशमी को शिवस्थान महावीर दल अखाड़ा की अगुवाई में महावीर 14 अखाड़े निकाले गये. महावीरी ध्वजा के पीछे-पीछे विभिन्न अखाड़ा कमेटी के सदस्य शामिल थे. जिसमें श्रीश्री धर्मपुर महावीरी दल […]

विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों का हैरतअंगेज प्रदर्शन, बाजी लड़कियों के हाथ

काला झरिया दामोदर नदी घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जमन, लगे सेवा शिविर

बर्नपुर : दशमी को शिवस्थान महावीर दल अखाड़ा की अगुवाई में महावीर 14 अखाड़े निकाले गये. महावीरी ध्वजा के पीछे-पीछे विभिन्न अखाड़ा कमेटी के सदस्य शामिल थे.

जिसमें श्रीश्री धर्मपुर महावीरी दल अखाड़ा, जय बजरंग दल अखाड़ा बैगन कॉलोनी, शांतिनगर महावीर दल अखाड़ा, जय जवान महावीर दल अखाड़ा, शांतिनगर रखी चंद महावीर दल अखाड़ा, पर्वांचल राजस्थान अखाड़ा, नरसिंहबांध नौजवान अखाड़ा, रामबांध महावीर दल अखाड़ा, पुरानाहाट महावीर दल अखाड़ा आदि हीरापुर महावीर दल अखाड़ा शामिल थे.

मेयर सह तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद विनोद यादव, पार्षद भरत दास, उत्पल सेन, गौरी शंकर सिंह, हरजीत सिंह, अजय राय, ओम प्रकाश सिंह, निशिकांत सिंह, बलवीर सिंह, अजय दुबे आदि शामिल थे. शिवस्थान मंदिर से निकलकर अखाडा स्टेशन रोड होते हुए बारी मैदान पहुंचे. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पगडी पहनाने के पश्चात् आखाडा आगे रवाना हुआ. विभिन्न अखाड़ा अपने नंबर अनुसार अपने निर्धारित रूट से आगे बढ़ते रहे.

महावीरी अखाड़ा के पीछे पीछे दुर्गा प्रतिमाएं शामिल हुयी. बर्नपुर स्टेशन रोड से लेकर टनेल गेट तक अखाड़ा तथा प्रतिमा के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ था. अखाड़े में खिलाडियो अपने खेल का प्रदर्शन करते हुये आगे बढ़ रहे थे. नरसिंहबांध की कांग्रेस नेत्री बोनाश्री दुबे द्वारा प्रशिक्षित कुछ लड़कियो के लाठी के प्रदर्शन को देखने के लिये भीड़ उमड़ पडी. साथ ही राधानगर पंचायत अखाडा की लड़कियो ने अपने खेल से लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया. अखाडा में रीझ, राम लक्ष्मण सीता, देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक आदि की झांकियो को देखने के लिये लोग आतुर थे. प्रतिमाओ को कालाझरिया दामोदर नदी घाट में विसर्जन के लिये ले जाया गया.

आसनसोल नगर निगम के स्तर से प्रतिमा विर्सजन के लिये नदी की बालू की कटायी कर पानी को नदी तट पर इकट्ठा किया गया था. प्रतिमाओ को ट्रक से उतारने के बाद स्लाईटर के माध्यम से धीरे धीरे नदी तट पर लाया गया. नदी किनारे प्रतिमा के साथ तीन या पांच परिक्रमा कर प्रतिमा को नदी के जल मे विसर्जित कर दिया गया. पानी में डूबती प्रतिमा के साथ लोग आसते बछर आबार होबे के नारे लगाते रहे. प्रतिमा विसर्जन के पश्चात् लोगो के बीच मिठाईयां बांटी गयी.

दुर्गापूजा के अखाडा तथा प्रतिमा विसर्जन के मौके पर नगर निगम, नेताजी स्पोटिंग क्लब, बर्नपुर ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से जल सेवा की व्यवस्था की गयी थी. मुक्ता दल मोड में कुछ मुस्लिम समुदाय के बंधुओ ने जल सेवा की व्यवस्था की थी. संस्था के सदस्य खिलाडियो के बीच जाकर लोगो को शरबत पिला रहे थे. मेयर श्री तिवारी ने भी उनके शिविर में कुछ देर ठहर कर शरबत पिया तथा उनके कार्यो की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें