36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पानागढ़ में जीपीटी कारखाने के चार श्रमिकों को तृणमूल नेता ने कट मनी लौटायी

पानागढ़ : कांकसा ब्लॉक भाजपा मंडल द्वारा मंगलवार को पानागढ़ रेलपार जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के चार श्रमिकों को तृणमूल नेता द्वारा श्रमिकों से ली गयी कट मनी की पहली किस्त 30 हजार रुपये लौटा दी. कांकसा ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि तृणमूल श्रमिक नेता हैप्पी वैध व जुगल किशोर ने […]

पानागढ़ : कांकसा ब्लॉक भाजपा मंडल द्वारा मंगलवार को पानागढ़ रेलपार जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के चार श्रमिकों को तृणमूल नेता द्वारा श्रमिकों से ली गयी कट मनी की पहली किस्त 30 हजार रुपये लौटा दी. कांकसा ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि तृणमूल श्रमिक नेता हैप्पी वैध व जुगल किशोर ने कारखाने के श्रमिकों से पर्मानेन्ट करने के लिए 40 हजार रुपये तक प्रति श्रमिक कट मनी घुस के तौर पर लिये थे. हमलोगों ने आंदोलन चला कर उक्त नेताओं से फिलहाल 30 हजार रुपये वसूल किया है.

आज कारखाने के चार श्रमिकों को उक्त रुपये लौटा दिया गया. जिन श्रमिकों को मिले रुपये उनके नाम सिद्धार्थ माझी (दस हजार रुपये), कृष्णा चंद्र राय (दस हजार रुपये), शैलेन बाउरी (ढाई हजार रुपये) तथा भिखारी चौधुरी (ढाई हजार रुपये) सौंपा गया है. उक्त रुपये कट मनी के रूप में तृणमूल नेताओं ने जबरन वसूल किये थे. श्रमिकों ने बताया कि उक्त रुपये आईएनडीयूसी के स्थानीय कारखाने के नेता हैप्पी वैध तथा जुगल किशोर ने पर्मानेंट करने के एवज में लिया था. आज भाजपा के स्थानीय नेताओं के सहयोग से तथा उनके आंदोलन के द्वारा उन्हें प्रथम किस्त के तौर पर 30 हजार रुपये मिले हैं.

बाकी रुपये भी जल्द मिल जायेंगे. तृणमूल के श्रमिक नेता जुगल किशोर ने कट मनी को लेकर बताया कि श्रमिकों से उक्त रुपये श्रमिक संगठन के लिए लिया गया था, ना कि अपनी जेब भरने के लिए. उन्होंने कहा कि यदि श्रमिक नहीं चाहते तो उनका रुपये फंड से वापस कर दिया जायेगा.

श्रमिक नेता ने रुपयों को कट मनी न बता कर पार्टी फंड का रुपया बताया. गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा द्वारा स्थानीय तृणमूल नेता व श्रमिक नेता हैप्पी वैध तथा जुगल किशोर के घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. स्वयं जीपीटी कारखाने के श्रमिकों ने भी हाल ही में कट मनी की मांग करते हुए उक्त विरोध प्रदर्शन किया था. कट मनी को लेकर लगातार तृणमूल नेताओं पर भाजपा का दबाव बढ़ता जा रहा था. नतीजा हुआ कि आज आज प्रथम किस्त के तौर पर तीस हजार रुपये तृणमूल नेता ने लौटाया है. इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता संतोष प्रसाद, रमेश चंद्र जायसवाल, आनंद कुमार, बापन यादव, रामजी मंडल, झंटू गोराई, संदीप सिंह तथा अमित कुमार यादव व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें