34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीटू नेता मनोज तिवारी भाजपा में शामिल

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलाप घोष, सांसद एसएस अहलूवालिया नेथमाया झंडा सालानपुर के उद्योगों में वर्चस्व की लड़ाई हो सकती है नये सिरे से तेज रूपनारायणपुर / बराकर : सीटू राज्य कमेटी सदस्य सह माकपा बाराबनी एरिया कमेटी सदस्य तथा कल्याणेश्वरी लेफ्ट बैंक निवासी मनोज तिवारी दुर्गापुर में सांसद एसएस अहलूवालिया तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप […]

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलाप घोष, सांसद एसएस अहलूवालिया नेथमाया झंडा

सालानपुर के उद्योगों में वर्चस्व की लड़ाई हो सकती है नये सिरे से तेज

रूपनारायणपुर / बराकर : सीटू राज्य कमेटी सदस्य सह माकपा बाराबनी एरिया कमेटी सदस्य तथा कल्याणेश्वरी लेफ्ट बैंक निवासी मनोज तिवारी दुर्गापुर में सांसद एसएस अहलूवालिया तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में समर्थकों संग भाजपा में शामिल हो गये. माकपा सचिव गौरांग चटर्जी ने इसकी पुष्टि की. श्री तिवारी पिछले 32 वर्षों से यूनियन से जुड़े रहे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री घोष ने सभी को पार्टी का झंडा थमाया. जिला अध्यक्ष लखन घडुई ने सभी को सदस्यता दी. सांसद श्री अहलूवालिया ने कहा कि पार्टी मे रहकर जनता की सेवा करना मुख्य लक्ष्य है तथा सभी कर्मी इसी राह पर चले. श्री तिवारी ने कल्याणेश्वरी स्थित अपने कार्यालय में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित साह के नेतृत्व में हुए विकास को देखते हुए भाजपा में शामिल हुए है. उनकी नीति पर चलने का संकल्प लिया है.

इधर उनके दलबदल से यूनियन गतिविधियों में सक्रियता तेज होगी. तृणमूल सालानपुर प्रखण्ड सचिव भोला सिंह ने कहा कि इलाके के उद्योगों में आईएनटीटीयूसी ही सक्रिय रहेगी. हालांकि सीटू के रूप में उद्योगों पर पकड़ खो चुके श्री तिवारी पुनः अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में जुटे हैं. किसी भी तरह की टकराव को टालने के लिए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें