32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आसनसोल नॉर्थ: 296 में 217 पर भाजपा की बढ़त

शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद तृणमूल ने बनायी थी काफी बढ़त 12वें राउंड के बाद आगे बढ़ने पर भाजपा ने नहीं देखा पीछे मुड़कर आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र के आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 296 बूथों में से 217 बूथों पर भाजपा को बढ़त मिली. तृणमूल को सिर्फ 79 बूथों पर ही बढ़त […]

  • शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद तृणमूल ने बनायी थी काफी बढ़त
  • 12वें राउंड के बाद आगे बढ़ने पर भाजपा ने नहीं देखा पीछे मुड़कर
आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र के आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 296 बूथों में से 217 बूथों पर भाजपा को बढ़त मिली. तृणमूल को सिर्फ 79 बूथों पर ही बढ़त मिल सकी. माकपा और कांग्रेस को किसी भी बूथ पर बढ़त नहीं मिली. माकपा 62 बूथों पर दहाई पार नहीं कर पाई. माकपा 13 बूथों पर ही तिहाई के आंकड़े पर पहुंची. भाजपा 24 बूथों पर दहाई और 17 बूथों पर तिहाई के आंकड़े पर नहीं पहुंच पाई. तृणमूल 52 बूथों पर दहाई और दो बूथों पर इकाई के आंकड़े पर रही. कुल 22 राऊंड में पूरी हुई मतगणना में सिर्फ पांच राउंड में तृणमूल को तथा 17 राउंड में भाजपा को बढ़त मिली.
प्रथम राउंड में भाजपा को 3448 मतों की बढ़त मिली. भाजपा को 5806 मत, तृणमूल को 2358 मत, माकपा को 294 मत तथा कांग्रेस को 191 मत मिले. दूसरे राउंड में सभी बूथों पर भाजपा को बढ़त मिली. इसमें 2804 मतों की बढ़त मिली. भाजपा को 5339, तृणमूल को 2358, माकपा को 667 और कांग्रेस को 191 वोट मिले. तीसरे राउंड में भाजपा को 1896 वोट की बढ़त मिली.
उसे 5561 मत, तृणमूल को 3665 मत, माकपा को 511 मत और कांग्रेस को 202 मत मिले. चौथे राउंड में भाजपा को 1990 वोट की बढ़त मिली. उसे 4303, तृणमूल को 2313, माकपा को 617 और कांग्रेस को 118 वोट मिले. पांचवें राउंड में भाजपा को 1896 वोटों की बढ़त मिली. उसे 4210, तृणमूल को 2314, माकपा को 884 और कांग्रेस को 133 वोट मिले. छठे राउंड में तृणमूल को 4109 वोटों की बढ़त मिली. उसे 6583, भाजपा को 2474, माकपा को 183 और कांग्रेस को 83 वोट मिले.
सातवें राउंड में 6714 वोट की बढ़त मिली. उसे 7965, भाजपा को 1251, माकपा को 143, कांग्रेस को 90 वोट मिले. आठवें राउंड में तृणमूल ने 9388 वोटों को बढ़त ली. उसे 9765, भाजपा को 377, माकपा को 177, कांग्रेस को 92 वोट मिले. नौवें राउंड में तृणमूल को 7546 वोटों की बढ़त मिली. उसे 8879, भाजपा को 1333, माकपा को 217, कांग्रेस को 122 वोट मिसे.
10वें राउंड में भाजपा को 2911 वोटों की बढ़त मिली. उसे 4359, तृणमूल को 1468, माकपा को 141, कांग्रेस को 88 वोट मिले. 11वें राउंड में तृणमूल को 533 वोटों की बढ़त मिली. उसे 4129, भाजपा को 3596, कांग्रेस को 345, माकपा को 302 वोट मिले. 12 वें राउंड में भाजपा को 3904 वोटों की बढ़त मिली. भाजपा को 5800, तृणमूल को 1996, माकपा को 502, कांग्रेस को 159 वोट मिले.
13वें राउंड में भाजपा को 2850 वोटों की बढ़त मिली. उसे 5249, तृणमूल को 2399, माकपा को 497, कांग्रेस को 117 वोट मिले. 14वें राउंड में भाजपा को 1086 वोटों की बढ़त मिली. उसे 4470, तृणमूल को 3384, माकपा को 283, कांग्रेस को 83 वोट मिले. 15वें राउंड में उसे 7531, तृणमूल को 1716, माकपा को 334, कांग्रेस को 145 वोट मिले. भाजपा को 16 वें राउंड में 2864, 17वें राउंड में 4245, 18वें राउंड में 2906, 19वें राउंड में 829, 20वें राउंड में 3402, 21वें राउंड में 5124 और अंतिम राउंड में 754 वोटों की बढ़त मिली.
भूकंप के झटके से सहमे लोग
पानागढ़. रविवार की सुबह 10:40 के करीब बंगाल के बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, पश्चिम व पूर्व बर्दवान जिलों के साथ ही पानागढ़ आदि इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके से इलाकों के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। हालांकि किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की घटना की सूचना नहीं है. बावजूद इसके भूकंप के आने से आम लोगों में आंशिक रूप से दहशत है.
बताया जाता है कि भूकंप के स्रोतों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 आंकी गई है. दक्षिण बंगाल के अलावा मुर्शिदाबाद तथा झारखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप के आने से पानागढ़ बाजार के कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आएं.
गृहिणी पुष्पा ने बताया कि वह छत पर कपड़ा डालने गई थी तभी भूकंप का झटका महसूस हुआ. वह घबरा गई और खुले स्थान पर पहुंच कर राहत की सांस ली. हरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें भी भूकंप के झटके महसूस हुए. जिला मौसम विभाग का कहना है कि विगत कई दिनों से लगातार पड़ रही तीव्र गर्मी के कारण संभवत: भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं या कोई और कारण है इसकी जांच चल रही है.
दुर्गापुर में भूकंप के झटके से आधा दर्जन घरों में दरार
दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार की सुबह भूकंप के झटके से कई घरों में दरारें पड़ गई. भूकंप आने की खबर मिलते ही शहरवासियों में भय व्याप्त हो गया. हालांकि भूकंप से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप का झटका तीन से चार सेकंड तक रहा.
भूकंप के झटके से सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल में आये लोग बाहर निकल गए. बेनाचिटी बाजारों की पुरानी दुकान के लोग अपने अपने घर से बाहर निकल गए. इस्पात नगर के हर्षवर्धन स्थित रामकृष्ण पल्ली बस्ती के चार घरों में दरारे पड़ने से बस्ती के लोग भय से बाहर निकल पड़े. मेन गेट, लिंक पार्क, माया बाजार एवं विधाननगर के कई इलाकों से भूकंप के आने की खबर मिली. हालांकि प्रशासन महकमा प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
बांकुड़ा में भी लगे भूकंप के झटके
बांकुड़ा. रविवार की सुबह बांकुड़ा में भूकंप का झटका महसूस किया गया. अनुमानतः दस से बारह सेकंड के करीब महसूस किया गया भूकंप का झटका. इसके चलते लोग घरों से बाहर निकल आये. फिलहाल इससे होने वाले नुकसान का पता अभी तक नही चला है. भूकंप के आते ही महिलाएं घर से शंख बजाती हुई निकल गई. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार 4.8 रिक्टर की तीव्रता बताई गई. इसका केंद्र बांकुडा से 23.3.डिग्री उत्तर में, 86.9 डिग्री पूर्व से 10 किमी भीतर होने की बात कही जा रही है.
भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकले
रानीगंज : रविवार की सुबह लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. रानीगंज के बल्लभपुर क्षेत्र की रहनी वाली छात्रा अन्वेशा ने बताया कि सुबह वह पढ़ाई कर रही थी की अचानक उसे भूकंप का झटका महसूस हुआ. वह चिल्लाकर अपने माता पिता को आवाज दी. उसके माता-पिता को भी भूकंप का झटका महसूस हुआ.
चार्टर्ड अकाउंटेंट विमल नरनोलिया ने बताया कि अपने कार्यालय में बैठकर ऑडिट का कार्य कर रहे थे तभी भूकंप का झटका से महसूस किया, वे ऑफिस से बाहर आ गए. हालांकि कहीं भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
समाज सेविका पिंकी दास ने बताया कि सुबह करीब 10:39 बजे तीन सेकेंड तक लगातार उन्हें भूकंप का झटका लगा, तब वह खाना बना रही थी. ईसीएल के अवकाश प्राप्त इंजीनियर पवन टंडन ने बताया कि सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोगों में दहशत का माहौल देखा गया. कई लोग घरों की छतों से नीचे उतर कर सड़क पर आ गये थे। कुछ देर पश्चात ही पुनः लोग घर के अंदर गये.
लेक्चरर संदीप कयाल ने कहा कि उन्हें भी भूकंप का झटका महसूस हुआ. लोग घरों से बाहर निकल आए एवं कई इलाकों में काफी देर तक बाहर ही रहें. शिक्षक राजू चक्रवर्ती ने बताया कि सुबह भूकंप के झटके उन्होंने भी महसूस किया. उस वक्त वह छात्रों को पढ़ाई करा रहे थे, भूकंप के झटके से वह घर से बाहर निकल आए एवं कुछ देर पश्चात वापस वह घर के अंदर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें