25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

50 मिलियन टन का जादुई आंकड़ा हासिल

सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई, बांटी गयीं मिठाइयां 52 मिलियन की बजाय 62 मिलियन टन के लक्ष्य पर कार्य है आरंभ सांकतोड़िया : ईसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष 2018 -19 में 50.16 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि यह निर्धारित लक्ष्य 50.50 मिलियन टन से मामूली कम है. […]

सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई, बांटी गयीं मिठाइयां

52 मिलियन की बजाय 62 मिलियन टन के लक्ष्य पर कार्य है आरंभ
सांकतोड़िया : ईसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष 2018 -19 में 50.16 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि यह निर्धारित लक्ष्य 50.50 मिलियन टन से मामूली कम है. कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेमसागर मिश्रा ने अधिकारियों, कर्मियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों समेत सभी संबद्ध लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता, अटल संकल्प एवं अद्वितीय टीम भावना के कारण यह उपलब्धि हासिल हो सकी है.
सीएमडी श्री मिश्रा ने कहा कि टीमें क्षेत्र की मित्र टीम एवं स्थानीय प्रबंधन के साथ मिलकर ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे एक-एक असली नायक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है एवं उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद दे रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए भी अपनी कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि थीम – ‘हमारी मेहनत, हमारा गर्व हमारा ईसीएल’ हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने उत्पादन, सम्प्रेषण तथा अधिभार तीनो क्षेत्रों में पूरे कोल इंडिया के सभी आनुषंगिक इकाइयों में सबसे वेहतर प्रदर्शन करते हुए सिरमौर बनी हुई है. कंपनी को वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 50 .50 मिलियन टन दिया गया था जिसमें से 50.16 मिलियन टन उत्पादन कर पिछले वर्ष की तुलना में 15.1 फीसदी का सकारात्मक ग्रोथ हासिल किया है. डिस्पैच में गत वर्ष की तुलना में 15.4 फीसदी का ग्रोथ है तथा अधिभार हटाने में 6.4 फीसदी का ग्रोथ है.
उन्होंने कहा कि एक दो एरिया को छोड़कर बाकी सभी एरिया में उत्पादन लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. राजमहल एरिया ने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 17 मिलियन टन पूरा किया है. सोनपुर बाजारी क्षेत्र ने उत्पादन लक्ष्य 10 मिलियन टन के बजाय 10.27 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. झांझरा क्षेत्र में 32.06 लाख टन की तुलना में 33.76 लाख टन उत्पादन हुआ है. बंकोला क्षेत्र में 16.68 लाख टन की तुलना में 15.55 लाख टन, पांडवेश्वर एरिया में 31.8 लाख टन की तुलना में 25.10 लाख टन, सालानपुर क्षेत्र में 34 .8 लाख टन की तुलना में 39.79 लाख टन, मुगमा क्षेत्र में 15.69 लाख टन की तुलना में 17.35 लाख टन, काजोड़ा क्षेत्र में 15.45 लाख टन की तुलना में 17.94 लाख टन, केंदा क्षेत्र में 21 .04 लाख टन की तुलना में 14.46 लाख टन, कुनुस्तोरिया क्षेत्र में 19 .52 लाख टन की तुलना में 26.89 लाख टन. सतग्राम क्षेत्र में 8.82 लाख टन की तुलना में 9.35 लाख टन, श्रीपुर क्षेत्र में 5.80 लाख टन की तुलना में 6.89 लाख टन, एसपी माइंस क्षेत्र में 20 लाख टन की तुलना में 20.3 लाख टन तथा सोदपुर एरिया में 3.8 लाख टन की तुलना में 3.95 लाख टन कोयले का उत्पादन किया गया है.
उन्होंने कहा कि कंपनी को चालू वित्तीय वर्ष 2019 -20 में 52 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. जबकि कंपनी की टीम 62 मिलियन टन लक्ष्य पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा उत्पादन 31 मार्च को 2,54,167 टन हुआ, जो अभी तक एक दिन का रिकॉर्ड है. पिछले वर्ष एक दिन का रिकॉर्ड उत्पादन 2,11,476 टन था. कंपनी मुख्यालय से लेकर एरिया एवं कोलियरी तक मिठाइयां बांटी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें