36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नगर निगम इलाके में होंगे आठ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

385 करोड़ के डीपीआर को मिली सरकारी मंजूरी, क्रियान्वयन शीघ्र कचरे से बनायी गयी बिजली का उपयोग करेगा नगर निगम प्रशासन वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पेश बजट प्रस्ताव को मिली मंजूरी आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय में गुरूवार को बोर्ड की बैठक चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी […]

385 करोड़ के डीपीआर को मिली सरकारी मंजूरी, क्रियान्वयन शीघ्र

कचरे से बनायी गयी बिजली का उपयोग करेगा नगर निगम प्रशासन
वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पेश बजट प्रस्ताव को मिली मंजूरी
आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय में गुरूवार को बोर्ड की बैठक चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, फिल्मी कलाकार एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े मृत लोगों के स्मरण में मौन रखा गया. बैठक में पिछली बोर्ड बैठक के प्रस्तावित बजट को लेकर पार्षदों को अपने सुझाव व संशोधन संबंधी पक्ष रखने का अवसर दिया गया. परंतु किसी पार्षद ने कोई आपत्ति नहीं जतायी और प्रस्तावित बजट को लेकर सबकी सहमति से पारित कर दिया गया.
चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि आसनसोल शहर में सिवरेज सिस्टम को दुरूस्त करने और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए केंद्र सरकार को भेजे गये 385 करोड रूपये के डीपीआर को स्वीकृति मिल गयी है.
इसके तहत आसनसोल नगर निगम अंचल अंतर्गत आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी में आठ सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे. शहर की सभी नालियों एवं ड्रेनों को मिलाकर प्लांट से जोड़ा जायेगा. कचरे से ऊर्जा बनाकर उसका उपयोग किया जायेगा. बैठक में प्रत्येक वार्ड में 50 नागरिकों को पेंशन दिये जाने के योजना को केंद्र सरकार के असहयोग के कारण लागू न होने को लेकर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के असहयोग तथा चुनाव आचार संहिता लागू होने से आसनसोल एवं रानीगंज में स्वीकृत किये गये 50 लाख एवं 60 लाख के विकास कार्यों को चुनाव बाद किये जाने का निर्णय लिया गया. आसनसोल में 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति योजना में अब तक किये गये कार्यों को पार्षदों के बीच रखा गया.
गर्मियों के आगमन को देखते हुए नगर निगम इलाकों में पेय जल की नियमित आपूर्ति बनाये रखने के लिए पेय जल विभाग के स्तर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई. कुल्टी में जल योजना भी जल्द ही पूरी हो जायेगी और कुल्टी वासियों के पेय जल समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा.
मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन बैबी बाउरी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, बोरो पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद पंपा भट्टाचार्या, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद शिखा घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद आरीज जलिस, पार्षद कविता यादव, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद मधुमिता चटर्जी, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद दिलीप माली, पार्षद रामचंद्र नोनिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें