23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जिले में बूथ निगरानी के लिए बने 203 सेक्टर अधिकारी

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला में 2244 बूथों की निगरानी के लिए कुल 203 सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गयी है. मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्ट्रांग रूम में जमा होने तक मतदान की पूरी प्रक्रिया इनकी निगरानी में ही होगी. हर सेक्टर अधिकारी को 12 से 18 बूथों का दायित्व सौंपा गया […]

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला में 2244 बूथों की निगरानी के लिए कुल 203 सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गयी है. मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्ट्रांग रूम में जमा होने तक मतदान की पूरी प्रक्रिया इनकी निगरानी में ही होगी. हर सेक्टर अधिकारी को 12 से 18 बूथों का दायित्व सौंपा गया है. सेक्टर अधिकारी के पास ही उस सेक्टर के लिए अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध होगी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव के दौरान ईवीएम खराब होने पर तत्काल उसकी मरम्मत इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (इसीआईएल) के तकनीशियन करेंगे. यदि मरम्मत नहीं हो पाई तो तत्काल सेक्टर अधिकारी वहां नई मशीन मुहैया करायेंगे. पहली बार वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का उपयोग सभी बूथों पर होगा.
वीवीपीएटी के भी खराब होने पर उसे बदला जायेगा. यदि ईवीएम की बैलट यूनिट (बीयू) और कंट्रोल यूनिट (सीयू) खराब होती है तो तीनों को बदल दिया जायेगा. इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या की तुलना में 15 प्रतिशत तक अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपीएटी उपलब्ध करायी गयी है.
जिला में आसनसोल संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र और बर्दवान दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दो विधानसभा सभा क्षेत्र दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम स्थित है. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 298 बूथों के लिए 355 बीयू, 355 सीयू और 358 वीवीपीएटी का आवंटन किया जायेगा.
दुर्गापुर (पूर्व) के 286 बूथों के लिए 341 बीयू, 341 सीयू, 344 वीवीपीएटी, पांडेश्वर विधानसभा 237 बूथों के लिए 283 बीयू, 283 सीयू, 285 वीवीपीएटी, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के 276 बूथों के लिए 329 बीयू, 329 सीयू, 332 वीवीपीएटी, जामुड़िया विधानसभा के 246 बूथों के लिए 293 बीयू, 293 सीयू, 296 वीवीपीएटी, आसनसोल दक्षिण विधानसभा के 289 बूथों के लिए 344 बीयू, 344 सीयू, 347 वीवीपीएटी, आसनसोल उत्तर विधानसभा के 296 बूथों के लिए 354 बीयू, 354 सीयू, 357 वीवीपीएटी, कुल्टी विधानसभा के 262 बूथों के लिए 312 बीयू, 312 सीयू, 315 वीवीपीएटी और बाराबनी विधानसभा अंतर्गत 254 बूथों के लिए 301 बीयू, 301 सीयू तथा 305 वीवीपीएटी आवंटित किया जायेगा. इन सभी मशीनों को रैंडमाइजेसन की प्रक्रिया के बाद सुरक्षित कर स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया गया है. इन मशीनों की पुनः रैंडमाइजेसन के बाद कमीशनिंग कर मतदान के पूर्व सभी बूथों पर भेजा जायेगा.
दो से 12 तक जिला कार्यालय में धारा 144 प्रभावी
आसनसोल संसदीय क्षेत्र में चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन दो अप्रैल से नौ अप्रैल तक जिला चुनाव अधिकारी सह जिलाशासक के कक्ष में होगा. नामांकन की पूरी प्रक्रिया 12 अप्रैल को समाप्त होगी.
तब तक जिलाशासक कार्यालय परिसर में धारा 144 लागू होगी. जिला कार्यालय के एक सौ मीटर के दायरे में उम्मीदवार अपने साथ एजेंट सहित चार समर्थकों को ही लेकर अंदर जा सकेंगे. निर्दल प्रार्थी होने पर बाकी प्रस्तावक सिर्फ हस्ताक्षर करेंगे.
नामांकन जमा देने से पहले अस्थायी नामांकन कक्ष में नामांकन पत्र की प्राथमिक जांच की जायेगी. गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जायेगा. जांच में उसके नामांकन की छंटनी से बचने के लिए यह प्रक्रिया अपनायी गयी है.
आसनसोल में सात दिन होगा नामांकन
आसनसोल में दो अप्रैल से नौ अप्रैल तक नामांकन होगा. इसमें सिर्फ रविवार को नामांकन नहीं होगा. कुल सात दिन सुबह 10 बजे से अपरान्ह तीन बजे के बीच नामांकन किया जा सकेगा.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें