33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिल्पांचल में उबाल, अब आरपार की लड़ाई हो

पुलवामा के शहीदों के सम्मान में निकल रही पदयात्राएं, मौन जुलूस आतंकियों के पूर्ण सफाये, पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग आसनसोल : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआीपीएफ जवानों के सम्मान में मंगलवार को भी शिल्पांचल के विभिन्न अस्पतालों, पारामेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस, शिक्षण संस्थानों एवं व्यवसायिक संगठनों ने पदयात्राएं निकाली. आसनसोल […]

पुलवामा के शहीदों के सम्मान में निकल रही पदयात्राएं, मौन जुलूस

आतंकियों के पूर्ण सफाये, पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग
आसनसोल : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआीपीएफ जवानों के सम्मान में मंगलवार को भी शिल्पांचल के विभिन्न अस्पतालों, पारामेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस, शिक्षण संस्थानों एवं व्यवसायिक संगठनों ने पदयात्राएं निकाली. आसनसोल में कई स्थानों पर मोमबत्ती जुलूस, मौन रैलियां निकाली गई. कई स्थानों पर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गयीं और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रतिवाद किया गया. आतंकियों के सफाये तथा पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की गई.
विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) स्थित एचएलजी मेमोरियल अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल प्रांगण से मौन पदयात्रा निकाली. प्रबंध निदेशक सुनील गुप्ता, निदेशक अभिषेक गुप्ता, अंजू गुप्ता, पूजा गुप्ता, डॉ प्रदीप कर्मकार, डॉ अनिर्वाण साधु व मेडिकल स्टॉफ शामिल थे. अस्पताल से सृष्टीनगर मोड़ होकर पदयात्रा अस्पताल लौट आई. अस्पताल में शहीदों के फोटो के समक्ष मोमबत्ती जलाई गईं.
कालीपहाड़ी स्थित आसनसोल इंस्टिच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पोलिटेक्निक कॉलेज प्रबंधन ने पदयात्रा निकाली. कॉलेज के निदेशक हरिनारायण मिश्रा, प्रिंसिपल लिशा मिश्रा, विभिन्न विभागों के अध्यापक तथा छात्र-छात्राएं शामिल थीं. बागबंदी से होकर रैली राष्ट्रीय राजमार्ग दो तक पहुंची. शहीद जवानों के फोटो पर श्रद्धांजलि देकर मोमबत्ती जलाई गईं.
मनोहरबहाल स्थित मृत्युंजय रॉय हाई स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. शहीदों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख सामूहिक प्रार्थना की गई. निदेशक मृत्युंजय राय, उपाध्यक्ष श्रीकांत राय, प्रिंसिपल व सचिव राखी राय, शिक्षक पियू बनर्जी, बर्षा तिवारी, मानषी राय, मौसूमी दे, आकाश सिंह, मौमिता उपाध्याय, नासीर खान, शिला दास आदि उपस्थित थे.
धदका स्थित आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय के समक्ष चेंबर सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. सचिव मनोज भाष्कर, उपाध्यक्ष राजेश खेमका, कपिलदेव प्रसाद महतो, मुख्य सलाहकार आरके सिंह,सलाहकार दिलीप भुवालका, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
महुआडंगाल स्थित शीतला हैंडिकैप्पड वेलफेयर सोसाइटी परिसर में शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया. महुआडंगाल के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की गई. मोहम्मद तोकीर अंसारी, मोहम्मद अख्तर, मुन्ना वर्शी, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सलीम, सुरेश पंडित आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें