37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अपने खूं से देश की जमीं को सींचा, उन शहीदों को सलाम

शिल्पांचल में पुलवामा आतंकी घटना को लेकर भारी आक्रोश विभिन्न व्यवसायिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों का प्रतिवाद निकाली गयीं रैलियां, कैंडल मार्च, शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि आसनसोल : कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ […]

शिल्पांचल में पुलवामा आतंकी घटना को लेकर भारी आक्रोश

विभिन्न व्यवसायिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों का प्रतिवाद
निकाली गयीं रैलियां, कैंडल मार्च, शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
आसनसोल : कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ शिल्पांचल में भारी आक्रोश रहा. शहर सहित विभिन्न इलाकों में पदयात्राएं तथा रैलियां निकाली गयीं. शहीदों के सम्मान में नारे लगाये गये. कई जगह मोमबत्ती जुलूस निकले. विभिन्न व्यवसायिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, पार्टी कार्यालयों, क्लबों ने अपने कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों को नमन किया.
मुर्गासोल स्थित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय परिसर में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर पिंकी, सलाहकार एसएन दारूका, मनोहर पटेल, ओम प्रकाश बागड़िया, गौरीशंकर अग्रवाल, राजू सांतरा, निरंजन अग्रवाल, हरविंदर सिंह, बीके लोदा, बोबी अशी, तरूण मोदक, गणेश रॉय आदि उपस्थित थे. आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा.
सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में धेमोमेन कोलियरी के इनक्लाईन के निकट श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. धेमोमेन कोलियरी इनक्लाईन मैनेजर संजीव कुमार चटर्जी, इंजीनियर सुरेश पासवान, अनिल सिंह, रामाशिष शर्मा, बालेश्वर गिरि, रतन सिंह, लामा, मुक्ता महतो आदि उपस्थित थे. शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
धदका मंगू साव मोड़ से भाजपा मंडल एक के कर्मियों ने शहीद जवानों के स्मरण में पदयात्रा निकाली और सफी मोड़ के समक्ष प्रतिवाद किया. उन्होंने इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर और तख्तियां ले रखी थी. कर्मी धदका, मंगल पांडे सेतू होकर सफी मोड़ पहुंचे और वापस धदका रोड स्थित भाजपा कार्यालय गये. कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मंडल अध्यक्ष बापी साहा, विश्व हिंदू परिषद के ओम नारायण शर्मा, एबीवीपी कार्यकर्ता, बजरंग दल कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. सार्वजनिक दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा कमेटी ने महावीर स्थान प्रांगण में प्रतिवाद सभा आयोजित की. संजय भगत, अरविंद साहा, भुनेश भगत, विवेक बर्णवाल, अंकित खेतान, आशिष भगत, नितेश जालुका, वरूण साहा, विकास जालान, दीपक गुप्ता, रितेश जालान आदि उपस्थित थे. शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मंदिर परिसर से निगम मोड़ तक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया.
टीपी मार्केट स्थित इंडियन ओवरसिज बैंक आसनसोल शाखा में बैंक कर्मचारियों ने एक मिनट का मौन रखा. शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक एनके चौधरी, उप प्रबंधक निरंजन मिश्रा, सहायक प्रबंधक संदिपम पालित, सहायक प्रबंधक रवि राघवेंद्रा, साहयक प्रबंधक राहुल कुमार, गुलचरण सिंह, केके बनर्जी, सौरव मंडल, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. उन्होंने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बैँक ग्राहकों ने भी भागीदारी की.
काजी नजरूल यूनिवर्सिटी परिसर में स्टूडेंटसों ने रैली निकाली. एक मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी. टीएमसीपी के आदर्श शर्मा, कृष्णेंदू पॉल, दानिया अजीज, संजीव बनर्जी, सूर्य दे, दिवाकर चौरसिया, मुक्तेश शर्मा, सहेली रॉय चौधरी, श्रेयश्री, निरूपम आदि उपस्थित थे.
आसनसोल बाजार स्थित भाजपा मंडल दो कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जुलूस निकाला. पार्टी कार्यालय से हॉट्टन रोड होते हुए जुलूस में शामिल कार्यकर्ता वापस कार्यालय लौट आये. कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. जिला उपाध्यक्ष अपूर्व हाजरा, सुनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, सुष्मिता दास, बबलू विश्वास, दीपक दास, विपिन पासवान, कमल भद्र आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 24 अंतर्गत बेलडंगा लोको क्वार्टर से तृणमूल नेता सह पार्षद वशीमुल हक के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद जुलूस निकाला. शहनवाज खान, मोहम्मद साजिद, इजाज आदि उपस्थित थे. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता चांदमारी, श्रीनगर, आजादबस्ती होते हुए कसाई मोहल्ला मोड पहुंचे. मोड़ पर शहीदों की याद में मोमबत्ती जलायी.
पश्चिम बर्दवान जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज के कमेटी सदस्य सह आसनसोल होटल ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल जालान ने कहा कि इस बर्बर आतंकी हमला की जितनी भी निंदा की जाये कम है. छुट्टियों से वापस ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों के वाहन को केंद्र कर आत्मघाती हमला किया गया. उन्होंने कहा कि एक और सर्जिकल स्ट्राईक कर दुश्मनों को कमर तोड जवाब देने का समय आ गया है.
तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कमेटी ने राहालेन से कैंडल मार्च निकाला गया. कॉपरपोरेशन मोड में आकर समापन हुआ. शहीदों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई. एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी, भानू बोस, प्रवाल बोस, पार्षद उमा सर्राफ, शंभू गुप्ता, सुमन दां, तृणमूल महिला जिला कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष रेखा सिंह, संदा दां आदि उपस्थित थे.
मारवाडी युवा मंच (बर्नपुर शाखा) के सदस्यो ने पुरानाहाट स्थित सत्यनाराण मंदिर में शोक सभा आयोजित की. गोविंद अग्रवाल, गोपाल गोयल, विपिन सिंधानिया, श्याम अग्रवाल, जिम्मी अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, मनोज पारिक, विजय अग्रवाल, पियुष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध तृणमूल कार्यालय में सफाइ कर्मियो ने श्रद्धांजलि दी. निरंजन बाउरी, कंचन बाउरी, सुशील हांडी, लालू दास, बाबूराम बाल्मिकी, विनोद हेला, प्रिंस घासी, राहुल हेला, शनि साव, लव साव, कुश साव आदि आदि उपस्थित थे. शांतिनगर नेताजी क्लब के सदस्यो ने शहीद जवानो को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी लाईब्रेरी ने श्यामबांध स्थित चूनाभट्टी में प्रतिवाद सभा की. पवन कुमार सिंह, धमेन्द्र यादव, महेश यादव, गणेश साव, पिंकी मिश्रा, चेतन शर्मा, अश्विनी वर्मा, शुभम साव, विनोद यादव, विरेन्द्र कुशवाहा, उत्तम प्रसाद आदि उपस्थित थे. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में नारे लगाकर प्रतिवाद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें