28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बर्दवान : पूर्व बर्दवान में एडीएम, एसडीओ सहित कई डिप्टी मजिस्ट्रटों का तबादला

बर्दवान : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व बर्दवान में अतिरिक्त जिलाधिकारी (शिक्षा), बर्दवान सदर (दक्षिण) अनुमंडल अधिकारी सहित कई डिप्टी मजिस्ट्रटों का फेरबदल किया गया है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (शिक्षा) अंशुमान भट्टाचार्य को उत्रर दिनाजपुर जिले में तैनाती दी गयी है. हुगली के अतिरिक्त जिलाधिकारी (भूमि) रजत नंदा पूर्ब बर्दवान जिले में लाया गया […]

बर्दवान : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व बर्दवान में अतिरिक्त जिलाधिकारी (शिक्षा), बर्दवान सदर (दक्षिण) अनुमंडल अधिकारी सहित कई डिप्टी मजिस्ट्रटों का फेरबदल किया गया है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (शिक्षा) अंशुमान भट्टाचार्य को उत्रर दिनाजपुर जिले में तैनाती दी गयी है. हुगली के अतिरिक्त जिलाधिकारी (भूमि) रजत नंदा पूर्ब बर्दवान जिले में लाया गया है.

कूचबिहार जिला परिषद के सचिव हुमायुन विश्वास को अतिरिक्त जिलाधिकारी के रुप में तैनाती मिली है. बर्दवान के अतिरिक्त जिलाधिकारी (उन्नयन) पद अभी खाली रखा गया है. जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को ने अधिकारियों का जिम्मेदारी आवंटन करेंगे. दूसरी ओर बर्दवान सदर (दक्षिण) अनिर्बान कोले दुर्गापुर में अनुमंडल अधिकारी के पद में तथा हुगलि के अनुसुचित जाति व जनजाति उन्नयन व वित्त निगम के सीओ कॉम डब्ल्यूओ सुदीप घोष को बर्दवान दक्षिण अनुमंडल अधिकारी के पद में फेरबदल किया गया है. इसके अलावा कई डिप्टी मजिस्ट्रेट को पूर्व बर्दवान जिले से फेरबदल किया है.

अफिसर इन चार्ज कौशिक पाल को मूर्शिदबाद में, सौ दिन का रोजगार योजना के डिस्ट्रिक्ट नोडाल अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य, नेजारत डेप्टी कलेक्टर सौमन्य बनर्जी को पश्चिम मेदिनीपुर जिले तबादला किया है. अन्य डिप्टी मजिस्ट्रेट में पारमिता चंद्र को स्टेट गैजेट्स के ओएसडी को फेरबदल किया गया.
बीरभूम मुख्यालय से डिप्टी मजिस्ट्रेट बिप्लब मंडल और देबदुलाल पात्र को बर्दवान में, बीरभूम से म्रनमय दास और प्रदीप्त बिश्वास जिले के कालना और कटवा में डेप्टी मजिस्ट्रेट के रुप से तैनात किया गया है. जिन अफसरों का तीन साल से अधिक तैनाती थी उनका ही तबादला किया जायेगा. इससे पहले मतदाता सूची संशोधन, संयोजन व वियोजन का काम शुरु होने के पहले कई अफसरों का फेरबदल किया गया. केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर लोकसभा चुनाव के पूर्व विभिन्न जिलें में सेल खोले गयें है जिनकी जिम्मेदारी एक-एक डेप्टी मजिस्ट्रेट की रहेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें