38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सांकतोड़िया : छिन्नमस्तिका काली मंदिर का 35वां वार्षिकोत्सव आज से

सांकतोड़िया : आसनसोल नगरनिगम के 105 नम्बर वार्ड के डिसेरगढ़ दामोदर नदी संगम किनारे स्थित महाश्मसान में श्रीश्री मां छिन्नमस्तिका काली मंदिर में 35वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मेले में दुकानें सज गई हैं. सोमवार की संध्या महोत्सव का विधिवत उदघाटन ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस […]

सांकतोड़िया : आसनसोल नगरनिगम के 105 नम्बर वार्ड के डिसेरगढ़ दामोदर नदी संगम किनारे स्थित महाश्मसान में श्रीश्री मां छिन्नमस्तिका काली मंदिर में 35वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मेले में दुकानें सज गई हैं. सोमवार की संध्या महोत्सव का विधिवत उदघाटन ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा करेंगे.

जानकारी के मुताबिक इस उत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, संकीर्तन, प्रवचन का समावेश किया गया है। बनारस के मारुति किंकर जी महाराज के प्रवचन करेंगे. प्रथम दिन बुधवार को करुणामई रानी रासमणि, गुरुवार को दूसरे दिन "बुनो उल बाघा तेतुल", शुक्रवार को तीसरे दिन "चांपा डांगरेर बउ", शनिवार को चौथे दिन "स्वर्गेर परेर स्टेशन" तथा सोमवार को अंतिम दिन "माँ छिन्मस्तिका" नाटिका का मंचन किया जाएगा. रविवार की संध्या संगीतानुष्ठान के साथ ही प्रतिदिन नर नारायण सेवा का भी आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें