29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आसनसोल : दो दिवसीय राढ़ संस्कृति उत्सव का आयोजन

आसनसोल : विभिन्न रसों के मोतियों को पिरोया एक धागे मेंकी इस दौर में विलुप्त हो रही राढ़ प्रदेश की प्राचीन संस्कृति को बचाये रखने के लिए राढ़ संस्कृति उत्सव कमेटी ने दामोदर स्टेशन के निकट कुईलापुर फुटबॉल मैदान में दोदिवसीय राढ़ संस्कृति उत्सव का आयोजन किया. उद्घाटन एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया. विधायक […]

आसनसोल : विभिन्न रसों के मोतियों को पिरोया एक धागे मेंकी इस दौर में विलुप्त हो रही राढ़ प्रदेश की प्राचीन संस्कृति को बचाये रखने के लिए राढ़ संस्कृति उत्सव कमेटी ने दामोदर स्टेशन के निकट कुईलापुर फुटबॉल मैदान में दोदिवसीय राढ़ संस्कृति उत्सव का आयोजन किया. उद्घाटन एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया. विधायक सह बाउरी समाज के चेयरमैन पूर्णचंद बाउरी, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति के राज्य सचिव बरुन बाउरी, पश्चिम बंगाल बाउरी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राजबंशी बाउरी, पश्चिम बर्दवान के जिला अध्यक्ष संजू दास आदि उपस्थित थे.

आयोजन समिति के नंदलाल बाउरी, राजू बाउरी, नवकुमार बाउरी, शिबू बाउरी, अनिमेष बाउरी उपस्थित थे. टुशु नृत्य, भादू नृत्य, झुमुर नृत्य, काठी नृत्य, छऊ नृत्य, बाउल गीत, नाटक आदि पेश किये गये. स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग, क्विज, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं हुयी. विधायक श्री बाउरी ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया. राढ़ समाज व संस्कृति इतिहास परिषद (झारखण्ड) ने राढ़ संस्कृति से जुड़ी दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी भी लगायी.जुड़ी पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया था.

आयोजन कमेटी के नव कुमार बाउरी ने कहा कि आधुनिकता की दौर में प्राचीन कला और संस्कृति लुप्त होती जा रही है. नए प्रजन्म के बच्चों को यह पता ही नहीं चल रहा है कि वे जिस राढ़ प्रदेश में बसे है, उसकी संस्कृति क्या है? राढ़ संस्कृति से हर किसी को अवगत कराकर इस इस संस्कृति में प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार इस उत्सव का आयोजन किया गया. इसे लेकर नियमित लोगों को जागरूक करने का कार्य समिति द्वारा किया

जा रहा है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें