28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कई सड़कों पर ट्रैफिक होगी वन-वे

आसनसोल : आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने रविवार को हीरापुर और आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठघाटों का निरीक्षण किया. पुलिस तथा छठपूजा घाट कमेटी के सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. उनके साथ पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पुष्पा, अतिरिक्त […]

आसनसोल : आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने रविवार को हीरापुर और आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठघाटों का निरीक्षण किया. पुलिस तथा छठपूजा घाट कमेटी के सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. उनके साथ पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पुष्पा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सायक दास, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्र दास, सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक गार्ड चार) प्रशांत दास, सहायक पुलिस आयुक्त (स्पेशल ब्रांच) बप्पादित्य घोष, हीरापुर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर अभिजीत चटर्जी, थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, आसनसोल नार्थ थाना के सर्किल इंस्पेक्टर राजू मालाकार, थाना प्रभारी शान्तनु अधिकारी आदि शामिल थे.
कल्ला प्रभु छठ घाट के आयोजक ली क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद, सदस्य अमृतलाल गोस्वामी, रजनीश पांडे, विजय प्रसाद, प्राण गोप ने उन्हें सूचित किया कि घाट पर गौरी देवी अस्पताल (दुर्गापुर) और इसीएल कल्ला अस्पताल की मेडिकल टीम घाट पर उपस्थित रहेगी. दामोदर नदी में पानी के बहाव को देखते हुए श्री मीणा ने पुलिस अधिकारियों को नदी में बैरिकेट बनाने को कहा. कार्य तत्काल आरम्भ कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि आस्था का महापर्व लोग शांति के साथ मना सके, इसके लिए पुलिस के स्तर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. हर छठ घाट पर पुलिस के जवानों की तैनाती होगी. भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर पुलिस कैंप बनाया जायेगा. जाने आने के दौरान किसी भी सड़क पर छठव्रती और श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए मंगलवार दोपहर दो बजे स रात आठ बजे तक और बुधवार रात दो बजे से सुबह आठ बजे तक छठव्रतियों के आने जाने वाले अनेकों मार्ग पर नो इंट्री और वन वे ट्रैफिक किया जायेगा. एनएच दो पर भारी वाहनों का परिचालन इस समय में बंद रहेगा.
छठव्रतियों के बीच बांटे गये नारियल
आसनसोल. छठ पूजा पर वार्ड संख्या 27 अंतर्गत रामकिशुन डंगाल निवासी सह वार्ड के तृणमूल अध्यक्ष दुनिया रॉय ने व्रतियों के बीच 190 नारियल बांटे. रामकिशून डंगाल, शिवलाल डंगाल, पंजाबी मोहल्ला, तपसी बाबा इलाके के छठ व्रतियों के बीच नारियल बांटे गये. अशेाक भाष्कर, चंद्रबाला रॉय, कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे.
छठ पूजा के दिन बराकर में वाहनों की नो इंट्री
बराकर. कुल्टी थाने में योगदान देने के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार दास ने बराकर इलाके के सभी छठ घाटों की जानकारी ली और ट्रैफिक ओसी यूके पात्रा को निर्देश दिया कि छठ पर्व पर घाट तक जाने वाले सभी रूटों पर पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिये. पहले अर्घ्य के दिन एक बजे से सभी वाहनों पर बेगुनिया से बराकर, रामनगर से बराकर आने वाले वाहनों के लिये नो इंट्री लगाया जाये ताकि छठव्रतियों को कोई कठिनाई न हो.
इस दौरान श्री दास ने बराकर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल से बातचीत की तथा इंट्री व नो इंट्री की जानकारी ली. उन्होंने व्यापारियों की सुविधा और असुविधा की भी जानकारी ली. स्कूल के समय पर बराकर में जाम की स्थिति न बने इसके लिये भी सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें