36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ट्रेन से कटकर विलुप्तप्राय आठ गिद्धों की मौत

निर्धारित गति से ज्यादा तेज चल रही है ट्रेन रांची-कामाख्या एक्सप्रेस से हुआ हादसा सिलीगुड़ी : ट्रेन से कटकर विरल व विलुप्तप्राय आठ हिमालयन ग्रफिन गिद्ध की मौत हो गयी. शनिवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी से सटे सुकना वनांचल के मोहरगांव चाय बागान से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर घटी है. इस घटना से […]

निर्धारित गति से ज्यादा तेज चल रही है ट्रेन

रांची-कामाख्या एक्सप्रेस से हुआ हादसा
सिलीगुड़ी : ट्रेन से कटकर विरल व विलुप्तप्राय आठ हिमालयन ग्रफिन गिद्ध की मौत हो गयी. शनिवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी से सटे सुकना वनांचल के मोहरगांव चाय बागान से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर घटी है. इस घटना से एक बार फिर राज्य वन विभाग ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वन विभाग का कहना है कि रेलवे की लापरवाही से बीते एक वर्ष में काफी वन्य प्राणियों की हादसे में मौत हुयी है. बीते एक वर्ष में सिर्फ सुकना वनांचल में ट्रेन हादसे में 17 वन्य प्राणियों की मौत हुयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी एक गाय का मांस सभी गिद्ध खा रहे थे. उसी समय एक ट्रेन आठ गिद्धों को रौंदते निकल गयी. जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गिद्धों के शव को बरामद कर ले गये. वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कामाख्या-रांची एक्सप्रेस ट्रेन से हुयी है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बीते गुरूवार को मोहरगांव चाय बागान से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन से धक्का लगकर एक गाय की मौत हो गयी थी.
इस घटना के दो दिन गुजरने के बाद भी रेल प्रबंधन ने मृत गाय का शव ट्रैक से नहीं हटाया. गिद्धों की टोली उसी गाय का मांस खा रही थी. उसी समय ट्रेन के गुजरने से आठ गिद्ध उसकी चपेट में आ गये. वन विभाग ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक वर्ष में काफी सारे वन्य प्राणियों की मौत हुयी है. कई बार रेलवे को आगाह किया गया. उसके बाद भी रेलवे कोई कदम नहीं उठाया. जबकि वनांचल इलाके में गति सीमा निर्धारित की गयी है.
इस नियम को ताख पर रखकर ट्रेन काफी तेज गति दौड़ रही है. जिसकी वजह से आये दिन हादसे में वन्य प्राणियों की मौत होती है. राज्य के वन मंत्री विनय कृष्ण वर्मन ने बताया कि रेलवे की लापरवाही से वनांचल इलाके में हादसे होते हैं और वन्य प्राणियों की जान चली जाती है. निर्धारित गति सीमा में ट्रेन चलाने के लिए कई बार रेलवे से गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. फिर से रेलवे से वनांचल इलाके में निर्धारित गति सीमा में ट्रेन चलाने की अपील की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें