31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मोदी का ममता पर तीखा हमला, कहा – …तो चिटफंड घोटाले के पैसे से खरीद लेतीं PM की कुर्सी

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा का मखौल उड़ाते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर पद की नीलामी होती तो वह चिटफंड घोटाले से लूटे गये पैसे से पद को खरीद लेतीं. मोदी ने कहा कि उन्हें बनर्जी के लिए तरस आता […]

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा का मखौल उड़ाते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर पद की नीलामी होती तो वह चिटफंड घोटाले से लूटे गये पैसे से पद को खरीद लेतीं.

मोदी ने कहा कि उन्हें बनर्जी के लिए तरस आता है, क्योंकि प्रधानमंत्री का पद सारदा और नारदा घोटालों से लूटे पैसों से खरीदा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा, भारत जैसे बड़े देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए व्यक्ति को सम्मान और 130 करोड़ लोगों का आशीर्वाद लेना होता है. इस औद्योगिक शहर में भाजपा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री मुन मुन सेन को टिकट दिया है. मोदी ने कहा, मुट्ठी भर सीटों पर चुनाव लड़कर दीदी (बनर्जी) प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं. अगर प्रधानमंत्री का पद नीलामी में खरीदा जा सकता, तो कांग्रेस और दीदी देश से लूटे पैसों से इसे खरीद लेते. उन्होंने कहा, दीदी, प्रधानमंत्री का पद नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं हैं जिसे आप सारदा और नारदा (घोटालो) से कमाये पैसों से खरीद लें. बनर्जी भाजपा को लेकर काफी मुखर हैं. वह लगातार कह रही हैं कि केंद्र में बनने वाली अगली सरकार में तृणमूल कांग्रेस अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने जनवरी में विपक्षी पार्टियों की रैली कोलकाता में आयोजित की थी.

राज्य में ‘भ्रष्टाचार और अपराध’ के मुद्दे को उठाते हुए मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कांग्रेस से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. उन्होंने कहा, स्पीड ब्रेकर दीदी के तहत बंगाल में भ्रष्टाचार और अपराध, दो ना रूकने वाली चीजें हैं. मोदी ने कहा, 2014 से पहले, कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड बनाया है. आज, तृणमूल कांग्रेस सरकार कांग्रेस को कड़ा मुकाबला दे रही है. मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले ममता दीदी ने घुसपैठियों को अपने काडर में शामिल किया और अब वह अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए विदेशी अभिनेताओं को ले आयीं. उन्होंने बांग्लादेशी अभिनेता फिरदोस अहमद द्वारा तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा, मुझे ममता बनर्जी पर तरस आता है. तृणमूल कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि लोग उसकी रैलियों में नहीं आ रहे हैं और यह विदेश से अभिनेताओं को बुलाने पर मजबूर हैं.

बनर्जी के ‘विकास के बंगाल मॉडल’ को ‘तोलाबाजी’ (उगाही) मॉडल बताते हुए मोदी ने कहा, ममता दीदी देश भर में विकास के अपने तोलाबाज़ी मॉडल को लागू करना चाहती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. बालाकोट हवाई हमले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि देश को नजरिये वाली सरकार की जरूरत है ना कि विभाजनकारी सरकार की. प्रधानमंत्री ने कहा, नया भारत सुरक्षा और सम्मान चाहता है. यह आपके वोटों की शक्ति ही है कि सेना के जवान हवाई हमले कर सकते हैं, अंतरिक्ष में दुश्मन के सैटेलाइटों को मारा जा सकता है. तो क्या आपको एक मजबूत सरकार की आवश्यकता नहीं है? एक मजबूत चौकीदार ही एक मजबूत सरकार प्रदान कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें