36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की हुई मौत

दुखद. एनएच 98 पर अहियापुर गांव के समीप हुआ हादसा विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 98 को किया जाम अरवल : पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर नगर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही […]

दुखद. एनएच 98 पर अहियापुर गांव के समीप हुआ हादसा

विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 98 को किया जाम
अरवल : पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर नगर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना मंगलवार की देर शाम हुई. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा एनएच 98 को जाम कर दिया गया है.
घटना का कारण घटनास्थल पर सड़क निर्माण के लिए खड़ी की गयी रोलर व मिक्सिंग मशीन को बताया जा रहा है. घटना में अहियापुर निवासी धनंजय कुमार (19 वर्ष), पिता श्याम पासवान, बलियारी, पटना, सुषमा कुमारी (23 वर्ष), पिता अनिल पासवान, कोिरयम चौकी तथा बबली कुमारी, पिता सिकंदर पासवान, बड़की अिहयापुर, की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनंजय बाइक से सुषमा तथा बबली को लेकर अरवल से अपने गांव अहियापुर जा रहा था. गांव के समीप जैसे ही वह पहुंचा सड़क किनारे खड़ी की गयी रोलर व मिक्सिंग मशीन के कारण विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ने उसे रौंद दिया.
इस घटना में बाइक पर सवार तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली वे आक्रोशित हो गये तथा एनएच को जाम कर दिया. घटना की जानकारी होने पर अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, डीएसपी शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत वत्स घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. हालांकि ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. वहीं, एसडीओ ने तीनों मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार का चेक प्रदान किया़ वहीं अन्य मुआवजा देने का आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम को समाप्त िकया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें