31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डूबकर युवक की मौत, पनार पुल के नीचे का शव बरामद

अररिया : दो दिन पूर्व घर से बाढ़ का पानी देखने गये युवक का शव मंगलवार को अररिया-जोकीहाट मार्ग पनार पुल के नीचे पानी में शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पनार पुल के नीचे कुछ लोगों ने एक शव को देखा. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिलने के बाद शव को देखने […]

अररिया : दो दिन पूर्व घर से बाढ़ का पानी देखने गये युवक का शव मंगलवार को अररिया-जोकीहाट मार्ग पनार पुल के नीचे पानी में शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पनार पुल के नीचे कुछ लोगों ने एक शव को देखा. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिलने के बाद शव को देखने के लिए काफी भीड़ जुट गयी.

मौके पर नगर थाना पुलिस व बैरगाछी ओपी पुलिस बल पहुंच गये. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान अररिया रहिका टोला वार्ड नंबर 17 निवासी मनोज साह के 30 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि सोनू कुमार रविवार को अपने घर में यह कह कर गया था कि बाढ़ का पानी देखने के लिए जा रहे हैं. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने सोनू को खोजने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने नगर थाना को लिखित तौर पर सन्हा दर्ज कराई.
जिसका शव मंगलवार को कुछ पनार पुल के नीचे देखा गया. इसकी सूचना परिजनों के मिलते ही मौके पर पहुंच गये, और शव की पहचान नवीन कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गई. इधर नगर थाना व बैरगाछी पुलिस प्रशासन के अनुसार शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस प्रशासन से अनुसार युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है या अन्य कारणों से इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
पूछ रहे मां-पापा,काहे नहीं बोल रहा
सोनू अपने घर में तो यह कह कर गया था कि हम बाढ़ का पानी देख कर आते हैं. लेकिन उनके परिजन यह कभी कल्पना भी नहीं किया होगा कि वह अब कभी लौट कर नहीं आयेगा. मंगलवार को सोनू का शव पनार पुल के नीचे बरामद किया गया.
उसके शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद घर पर लाया गया, जिसे देख कर उसके तीन वर्षीय पुत्र मयंक कुमार अपनी मां रीता देवी से बोला-मां, पापा काहे नहीं बोल रहा है.. यह सुनकर मौके पर उपस्थित लोगों का आंख भर आता है.
इतना ही नहीं उनके बुजुर्ग दादा सुरेंद्र प्रसाद साह का भी बार-बार बेहोश हो रहे थे. क्योंकि जिस दादा ने अपने पोता को हमेशा दुलार प्यार से बचपन में खेलाया करता था. लेकिन उसी दादा को रहते एक पोता पोता ना रहे यह काफी दुखद है. मृतक सोनू साह के दादा सुरेंद्र प्रसाद साह कहते हैं कि जिस पोता को हमेशा गोदी में खेलाया. आज उसका शव मेरे सामने है. यह दिन भगवान किसी को ना दिखाएं. यह कह कर वह बेहोश हो जाते हैं.
पांच वर्ष पूर्व बरदाहा गांव में सोनू की हुई थी शादी
पांच साल पूर्व ही नवीन कुमार उर्फ सोनू की शादी बरदाहा में हुई थी. उसे एक तीन वर्षीय के पुत्र भी है. लेकिन सोनू साह 30 वर्षीय के उम्र में ही अपनी पत्नी व बच्चे को छोड़कर चले गये. बताया जाता है कि पांच वर्ष पूर्व सोनू साह की शादी बरदाहा गांव में बड़े ही धूमधाम से हुई थी. जिसे तीन वर्षीय पुत्र मयंक कुमार उनकी पत्नी रिता देवी को छोड़कर चले गये.
मृतक के पिता मनोज साह, भाई मोनू साह आदि के अनुसार सोनू मेडिसिन का काम करता था. जिससे वह अपना परिवार का गुजर-बसर करता था. हाल में ही रविवार को अपने घर में यह कह कर गया था,कि बाढ़ का पानी देख कर आते हैं. लेकिन यह कभी कल्पना भी नहीं किए थे कि वह कभी लौट कर नहीं आयेगा.
पूछ रहे मां-पापा,काहे नहीं बोल रहा
सोनू अपने घर में तो यह कह कर गया था कि हम बाढ़ का पानी देख कर आते हैं. लेकिन उनके परिजन यह कभी कल्पना भी नहीं किया होगा कि वह अब कभी लौट कर नहीं आयेगा. मंगलवार को सोनू का शव पनार पुल के नीचे बरामद किया गया.
उसके शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद घर पर लाया गया, जिसे देख कर उसके तीन वर्षीय पुत्र मयंक कुमार अपनी मां रीता देवी से बोला-मां, पापा काहे नहीं बोल रहा है.. यह सुनकर मौके पर उपस्थित लोगों का आंख भर आता है. इतना ही नहीं उनके बुजुर्ग दादा सुरेंद्र प्रसाद साह का भी बार-बार बेहोश हो रहे थे.
क्योंकि जिस दादा ने अपने पोता को हमेशा दुलार प्यार से बचपन में खेलाया करता था. लेकिन उसी दादा को रहते एक पोता पोता ना रहे यह काफी दुखद है. मृतक सोनू साह के दादा सुरेंद्र प्रसाद साह कहते हैं कि जिस पोता को हमेशा गोदी में खेलाया. आज उसका शव मेरे सामने है. यह दिन भगवान किसी को ना दिखाएं. यह कह कर वह बेहोश हो जाते हैं.
पांच वर्ष पूर्व बरदाहा गांव में सोनू की हुई थी शादी
पांच साल पूर्व ही नवीन कुमार उर्फ सोनू की शादी बरदाहा में हुई थी. उसे एक तीन वर्षीय के पुत्र भी है. लेकिन सोनू साह 30 वर्षीय के उम्र में ही अपनी पत्नी व बच्चे को छोड़कर चले गये. बताया जाता है कि पांच वर्ष पूर्व सोनू साह की शादी बरदाहा गांव में बड़े ही धूमधाम से हुई थी. जिसे तीन वर्षीय पुत्र मयंक कुमार उनकी पत्नी रिता देवी को छोड़कर चले गये.
मृतक के पिता मनोज साह, भाई मोनू साह आदि के अनुसार सोनू मेडिसिन का काम करता था. जिससे वह अपना परिवार का गुजर-बसर करता था. हाल में ही रविवार को अपने घर में यह कह कर गया था,कि बाढ़ का पानी देख कर आते हैं. लेकिन यह कभी कल्पना भी नहीं किए थे कि वह कभी लौट कर नहीं आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें